सुशांत सिंह राजपूत को एस्ट्रोनोमी से था प्यार, भतीजी मल्‍लिका सिंह ने शेयर किया पोस्‍ट

मल्लिका ने सोमवार को अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर एक पोस्ट साझा की, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उनके 'गुलशन मामा' ने एक बार उनके साथ खगोल विज्ञान कक्षाओं में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mallika singh

सुशांत सिंह राजपूत को पसंद थी एस्ट्रोनोमी( Photo Credit : फोटो- @_mallika_singh Instagram)

Advertisment

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की भतीजी मल्लिका सिंह ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को खगोल विज्ञान (एस्ट्रोनोमी) से कितना प्यार था इस बारे में खुलासा किया है. मल्लिका ने सोमवार को अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर एक पोस्ट साझा की, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उनके 'गुलशन मामा' ने एक बार उनके साथ खगोल विज्ञान कक्षाओं में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी.

यह भी पढ़ें: कमाई 18 लाख की और रिया चक्रवर्ती ने खरीद लिए 34 लाख के शेयर, ED कर रही जांच

मल्लिका के पोस्ट में लिखा है, 'जब मैंने उन्हें बताया था कि मैं अपनी विज्ञान की आवश्यकता को लेकर एस्ट्रोनोमी क्लास लेने की योजना बना रही हूं, तो उन्होंने मुझे बताया था कि वह मेरे साथ इस क्लास में प्रवेश करने जा रहा है. अब मैं उनकी याद में इसकी अच्छे से पढ़ाई करुंगी.'

View this post on Instagram

I love you so, so much, my Gulshan mama. I will miss you immensely.

A post shared by Mallika (@_mallika_singh) on

इसके साथ ही मल्लिका ने अपने विश्वविद्यालय के फाल 2020 शेड्यूल, जिसका शीर्षक 'स्टार्स, गैलेक्सीज एंड द यूनिवर्स' है उसे भी साझा किया. सितारों, आकाश और ब्रह्मांड के लिए सुशांत का प्यार जगजाहिर है. अभिनेता ने चंद्रमा पर जमीन भी खरीदी थी, जिसे वह अपने मुंबई स्थित घर से दूरबीन के जरिए देखा करते थे.

यह भी पढ़ें: SSR Case : सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन का बयान दर्ज कर सकती है CBI

भूमि पेडनेकर ने भी अपने पोस्ट में कहा था, 'पहली बार जब हम मिले थे, तो आपने मुझसे कहा था कि आप मुझे सितारों को दिखाएंगे, मेरे दिमाग में घुमा था कि जो भी हो, ये बस एक चीज बॉल है .. बाद में मुझे पता चला था कि आपका हर शब्द और उसका एक मतलब होता है. गर्व से भरी मुस्कान के साथ आपने उसे हमें दिखाया, यह बड़े पैमाने पर बड़ा ब्लैक होल, आपका सबसे अच्छा दोस्त, आपकी दूरबीन. उत्साह से भरा हुआ, कहीं नहीं, आप बच्चे की तरह कूद पड़े, हमें यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार .. आप हमें चांद पर ले गए और वापस ले आए, मुझे याद है कि चांद फिर लाल हो रहा था. आपने हमें शनि, बृहस्पति और लाखों सितारे दिखाए थे.'

Source : IANS

Sushant Singh Rajput
Advertisment
Advertisment
Advertisment