सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं। सारा के साथ इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक केदारनाथ से जुड़ी हुई है।
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि केदारनाथ की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। फिल्म अगले साल 2018 के क्रिसमस वीकेंड यानि 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
#Kedarnath release confirmed... Christmas 2018 weekend: 21 Dec 2018... Stars Sushant Singh Rajput, Sara Ali Khan... Abhishek Kapoor directs.
हाल ही में फिल्म की रिलीज के टलने की खबर आई थी। दरअसल पहले फिल्म को 2018 के जून में रिलीज होना था। लेकिन फिल्म की शूटिंग को एक जरूरी सीक्वेंस के लिए बढ़ा दिया गया। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर मुंबई में रियल लोकेशन पर वापस से सूट करने वाले हैं।
फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ सहयोग से टी-सीरीज, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, गाइ इन द स्काई पिक्चर्स ने किया है। केदारनाथ का पहला लुक भी सामने आ गया है। इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।