सुशांत सिंह राजपूत की NRI बहन के आने का टिकट कन्‍फर्म, क्वारंटाइन अवधि से मांगी छूट

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था. 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)

Advertisment

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भारत आ रही हैं. हालांकि, वह देश में आने के बाद सात दिनों के क्वारंटाइन को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी की मदद के बाद भारत के लिए टिकट कंफर्म हो गया है. मैं 16 को उड़ान भरुंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंच जाउंगी. मैं 7 दिनों के क्वारंटाइन अवधि को लेकर चिंतित हूं. कोई ऐसा रास्ता है जिससे इस अवधि से बचा जा सके? मुझे अपने परिवार के पास जल्द से जल्द जाना है.'

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था. 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें: 'छिछोरे' की सफलता के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने खो दी थीं 7 फिल्‍में, 'बॉलीवुड प्रिविलेज क्लब' सवालों के घेरे में

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने इस घटना के बाद पोस्ट ने लिखा था, 'मैं प्रतिक्रिया नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त करती हूं .. मैं मजबूत बनी रहने की कोशिश कर रही हूं..सभी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद..यह मुझे ताकत दे रहा है..बस मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें.'

परिवार के लिए कठिन समय चल रहा है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके परिवार को एक और झटका लगा है. उनकी बीमार भाभी सुधा देवी का सोमवार शाम बिहार के पूर्णिया में निधन हो गया, क्योंकि वह अभिनेता के निधन का सदमा नहीं सह सकीं. वह लीवर कैंसर से पीड़ित थीं.

Source : IANS

Sushant Singh Rajput
Advertisment
Advertisment
Advertisment