Sushant Singh Rajput Suicide Case: मुंबई पुलिस ने संजय लीला भंसाली से 3 घंटे तक की पूछताछ
सुशांत सुसाइड केस में पुलिस फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया है. यह पूछताछ 3 घंटे तक चली है. इस केस में अब तक मुंबई पुलिस करीब 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में उनके करीबियों के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों से भी मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. आज सुशांत सुसाइड केस में पुलिस फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया है. यह पूछताछ 3 घंटे तक चली है. इस केस में अब तक मुंबई पुलिस करीब 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद की खबरें छाई हुई हैं. नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान (Salman Khan) करण जौहर, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजान, एकता कपूर समेत कई फिल्ममेकर को ट्रोल किया जा रहा है.
इससे पहले एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से पुलिस ने पूछताछ की थी. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सुशांत के निधन के बाद अपने ट्वीट से कई सवाल खड़े किए थे. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) और सुशांत साथ में फिल्म 'पानी' बनाने वाले थे जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी थी लेकिन आखिरी वक्त पर फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं बिहार के वैशाली जिले की एक अदालत में एक्टर की आत्महत्या मामले में निर्देशक करण जौहर, अभिनेता सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला सहित आठ लोगों के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है. उसमें भी फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है.