सुशांत को कॉफी में मिलाकर दिया जा रहा था CBD oil, रिया की चैट से ईडी को मिले अहम सबूत

मोबाइल के डिजिटल डाटा के एनालिसिस से पता चला कि रिया, सेमुअल मिरांडा, दीपेश, शोविक और जया के बीच काफी व्हाट्स एप कन्वर्सेशन होता था. कन्वर्सेशन के एनालिसिस से पता चला कि सेमुअल मिरांडा और रिया ये दोनों आपस मे बहुत क्लोज कॉर्डिनेशन में काम कर रहे थे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Sushant and Rhea

सुशांत सिंह राजपूत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आया है कि रिया के 2 मोबाइल फोन क्लोन किये गए. मोबाइल के डिजिटल डाटा के एनालिसिस से पता चला कि रिया, सेमुअल मिरांडा, दीपेश, शोविक और जया के बीच काफी व्हाट्स एप कन्वर्सेशन होता था. कन्वर्सेशन के एनालिसिस से पता चला कि सेमुअल मिरांडा और रिया ये दोनों आपस मे बहुत क्लोज कॉर्डिनेशन में काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः पहली बार सामने आईं रिया, बोलीं- सुशांत के साथ 2013 में कुछ हुआ था...

सुशांत के पैसे का कर रहे थे इस्तेमाल
जांच में सामने आया कि रिया और सेमुअल ने सुशांत के पैसे का इस्तेमाल अपने निजी खर्चे के लिए कर रहे थे.
कन्वर्सेशन से ये भी पता चला कि रिया को सुशांत के डेबिट कार्ड के पिन सैमुअल मिरांडा के जरिये पता थे. कन्वर्सेशन से ये भी पता चला कि रिया चक्रवर्ती 2017 से ड्रग का इस्तेमाल करने और खरीदने में शामिल थी. रिया और सेमुअल के बीच 17 अप्रैल 2020 और 1 मई 2020 को शोवीक से लेने और 2 बैग ड्रग (weed) के लिए 17 हजार रुपये देने की बात हुई.

यह भी पढ़ेंः Sushant Case LIVE: रिया के घर पहुंची CBI की टीम के साथ हंगामा

रिया और जया साहा के बीच 15 नवंबर 2019 को जो कॉवेरसशन हुआ उससे पता चलता है कि जया ने रिया को CBD oil दिया था. जो सुशांत की कॉफी में मिक्स किया गया. इसी तरह के कन्वर्सेशन जो 7 अप्रैल 20, 27 और 28 अप्रैल 2020, 16 मार्च 2017 और 8 मार्च 2017 को हुए थे, जिसमें वीड खरीदने और इस्तेमाल करने की बात थी. प्रवर्तन निदेशालय की PMLA जांच में ये बातें सामने आई हैं. इन्हें ईडी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)  से साझा किया है.

Source : News Nation Bureau

ed ncb sushant-singh-case एनसीबी ईडी रिया चक्रवर्ती ड्रग drug सुशांत सिंह सुसाइड केस Rhea Chakroborty Weed
Advertisment
Advertisment
Advertisment