स्वरा भास्कर ने कंगना के ट्वीट पर कहा- मुझे गालियां देना चाहती हैं तो...
या बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि इस मनोरंजन उद्योग के बारे में सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा जा रहा है. उन्होंने सरकार से इसकी सुरक्षा करने और उसका साथ देने की मांग की
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) की 'थाली' संबंधी टिप्पणी पर बुधवार को रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें थाली में सजाकर कुछ नहीं मिला. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि इस मनोरंजन उद्योग के बारे में सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा जा रहा है. उन्होंने सरकार से इसकी सुरक्षा करने और उसका साथ देने की मांग की. जया बच्चन ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. गलत बात है.' वहीं इस ट्वीट वॉर में स्वरा भास्कर की भी एंट्री हो गई है.
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किस थाली की बात आप कर रही हैं, जया जी? एक ऐसी थाली दी गयी जिसमें दो मिनट की भूमिका, आईटम नंबर एवं रोमांटिक सीन की पेशकश थी और वो भी हीरो के साथ सोने के बाद. मैंने फिल्मोद्योग को नारीवाद का पाठ पढ़ाया, देशभक्ति वाली फिल्मों से ‘थाली’ सजायी. यह मेरी अपनी थाली है जयाजी , आपकी नहीं'.
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूँगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूँगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो। https://t.co/RC8WUilBbD
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट देखकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) खुद को रोक नहीं पाईं और जवाब देते हुए लिखा कि बड़ों की इज्जत करना भारतीय संस्कृति का पहला सबक है और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने दिमाग की गंदगी अपने तक सीमित रखिए. यदि आप मुझे गालियां देना चाहती हैं तो दीजिए ... मैं खुशी खुशी आपकी बकवास सुनूंगी और आपके साथ ये कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी. बड़ों का आदर करना भारतीय संस्कृति में पढ़ाया जाने वाला पहला पाठ है और आप स्वघोषित राष्ट्रवादी हैं.'
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड 2 भागों में बंट चुका है. एक तरफ जहां कई लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में आए हैं तो वहीं कई सेलेब्स ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) का साथ देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है.