Swara Bhasker on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बयानों, तीखे तंजों और बेबाकी अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. स्वरा हर एक मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं, फिर चाहे वो देश-दुनिया से जुड़ा हो या फिर राजनीति और बॉलीवुड से जुड़ी हो. एक्ट्रेस पिछले दो सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में 'जहां चार यार' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों वो फिल्में नहीं कर रही हैं. वहीं स्वरा ने बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.
कास्ट करने से डरता है बॉलीवुड?
कनेक्ट सिने को दिए इंटव्यू में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा, 'लोग मुझसे कहते हैं कि हम आपको कास्ट करना चाहते थे लेकिन स्टूडियो ने आपका नाम सुना और मना कर दिया. जब कास्ट ना करने की वजह पूछी जाती हैं तो उन्हें बताया जाता है कि वे कंट्रोवर्सी में रहती हैं. वे कहते हैं, नहीं, विवाद होते रहते हैं. मुझे नहीं पता कि डर किस बात का है, लेकिन डर तो है. एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'जो लोग मेरा सपोर्ट करते हैं, उससे मुझे ताकत मिलती है. जो लोग आपसे प्यार करते हैं और वे चिंता कर रहे हैं, वे आपके शुभचिंतक हैं इसलिए उन्हें आपको देखकर बुरा लग रहा है.'
मैं इंडस्ट्री में 'अछूत' हूं- स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने आगे कहा- 'अगर दुनिया में कोई चीज थी जो मेरे लिए सबसे महंगी थी, तो वो मेरा ट्विटर अकाउंट था (X) क्योंकि इससे एक तरह से मेरा करियर बर्बाद हो गया. स्वरा ने आहे कहा- 'बहुत सारे मेकर्स के लिए मैं इंडस्ट्री में अछूत हूं और ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये मेरे शुभचिंतकों, मेकर्स, डायरेक्टर्स और दोस्तों के शब्द हैं जिन्होंने मुझे फोन करके ये बताया है.' स्वरा भास्कर ने बताया कि कैसे लोग उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की वजह बताते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो कहते रहते हैं कि तुमने गलत काम किया है, तुमने अपना करियर बर्बाद कर लिया है, तुमने ऐसा क्यों किया? ये आपकी बहुत बड़ी बेवकूफी थी, जिसमें अक्सर आपकी अपनी टीम भी शामिल थी.'
बॉलीवुड को लेकर क्या बोलीं स्वरा?
बॉलीवुड को लेकर स्वरा भास्कर ने कहा- 'पिछले 10 सालों में बॉलीवुड प्रोपेगेंडा का टूल बन गया है. मैं ये नहीं कह रही कि बॉलीवुड के सभी लोग पोलिटिकल विचारधारा वाली फिल्मों के सपोर्ट में हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया है. 2014 तक ऐसी फिल्में बनती थी जिसमें दोस्ती की बात की जाती थी, लेकिन 10 सालों में ऐसा नहीं हुआ. जब बॉलीवुड का इतिहास लिखा जाएगा तो इन 10 सालों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाएगा'
Source : News Nation Bureau