स्वरा भास्कर ने रिया चक्रवर्ती के लिए उठाई आवाज, कही ये बात

स्वरा ने हाल ही में ट्विटर के जरिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा कि रिया को खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Swara Bhasker

स्वरा भास्कर ने रिया चक्रवर्ती के लिए किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @reallyswara Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में भी अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रही हैं. जिसकी वजह से स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. स्वरा ने हाल ही में ट्विटर के जरिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा कि रिया को खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Lockdown में एक दूजे के हो गए ये फेमस सेलेब्स, देखें तस्वीरें

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्वीट में लिखा, 'रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस ओर ध्यान देगी और फर्जी खबर बनाने वालों और साजिश भरी कहानियों की रचना करने वाली रिपूपलिक, पूपइंडिया सहित अन्यों पर नकेल कसेगी.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special: सुनील शेट्टी का ये सपना अभी तक है अधूरा, जानें अनसुने किस्से

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती को एक खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है. स्वरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की बात करें तो उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपनी याचिका दायर करते हुए कहा है कि मीडिया गलत तरीके से मामले का ट्रायल कर उन्हें दोषी ठहरा रही है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उन्हें इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनावों के मद्देनजर अपनाए जाने वाले राजनीतिक एजेंडे के रूप में इस्तेमाल न किया जाए.

Source : IANS/News Nation Bureau

rhea-chakraborty Swara Bhasker
Advertisment
Advertisment
Advertisment