Advertisment

T- Series Director Bhushan Kumar ने की OTT स्पेस में एंट्री

इस घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, टी-सीरीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, भूषण कुमार कहते हैं, “टी-सीरीज़ हमेशा से दमदार कहानियों पर विश्वास करता आया है, चाहे वह संगीत के माध्यम से हो या फिल्म के. 

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Bhushan Kumar T- Series

Bhushan Kumar T- Series( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

सालों से संगीत के क्षेत्र में निर्विवाद सफलता और फिल्मों में एक मजबूत पहचान बनाने के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अब टी-सीरीज़ (T- Series) को आगे बढ़ाते हुए वेब सिरीज़ को करेंगे प्रोड्यूस. टी-सीरीज, एशिया का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल, पब्लिशर और भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो (film studio)  है जो अब ओटीटी पर वेब-सीरीज प्रोड्यूस (web series production) करने की दुनिया में कदम रख रहा है.  भूषण कुमार की टी सीरीज (Bhushan Kumar T- Series) का ध्येय जबरदस्त कॉन्टेंट क्रिएट करना है, जो सभी सेक्टर्स के दर्शकों को अपील करेगा और  साथ ही ये शानदार शैली वाले शो सभी के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे. इस घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, टी-सीरीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, भूषण कुमार कहते हैं, “टी-सीरीज़ हमेशा से दमदार कहानियों पर विश्वास करता आया है, चाहे वह संगीत के माध्यम से हो या फिल्म के. 

अपनी इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, हम पॉवरहाउस कॉन्टेंट निर्माता आनंद एल राय, अनुभव सिन्हा, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता, संजय गुप्ता, बिजॉय नांबियार, सुपरन एस वर्मा (द फैमिली मैन) मिखिल मुसाले (मेड इन चाइना), सौमेंद्र पाधी (जामतारा) जैसे कई और दिग्गजों के साथ वेब-शो का निर्माण करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हमारा अहम लक्ष्य यह है कि इस माध्यम से हम दर्शकों को फ्रेश,ओरिजनल,और विशिष्ट स्टोरी पेश करें”. 

वे आगे कहते हैं कि,"इस विस्तार के साथ, हम ऐसा कॉन्टेंट बनाने का लक्ष्य रखते जो दर्शकों उससे जोड़े रखेगा, और इसके अंतर्गत हम नए बाजारों को टैप करेंगे. हम म्यूज़िक, फिल्म्स और वेब शो के निर्माण के साथ विविधता लाकर एक रचनात्मक केंद्र बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हालही में अपने फाइनेंस मिस्टर ने बजट की घोषणा की जिसमे 5g स्पेक्ट्रम के एक्सपांशन में बढ़िया सुधार देखने को मिल रहा है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण भारत को वर्ष 2025 तक ऑप्टिक फाइबर के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इसका अनिवार्य रूप से मतलब है कि इंटरनेट आसानी से और लागत प्रभावी रूप से उपलब्ध होगा जो निश्चित रूप से ओटीटी और कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा.

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency से Amitabh Bachchan ने बनाए इतने करोड़

भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने पिछले एक दशक में थिएटरों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर निर्मित फिल्मों की विविध शैली और उनके YouTube चैनल पर जारी किए गए चार्टबस्टर ट्रैक के कारण मुनाफा देखा है. टी-सीरीज 2022 में एक बार फिर डिजिटल जगत में एक्शन थ्रिलर, बायोपिक्स, मर्डर मिस्ट्री और जेलब्रेक ड्रामा जैसी विभिन्न जॉनर में फैली फिल्मों और वेब सीरीज की बड़ी रेंज के साथ डिजिटल जगत दुनिया को आकर्षित करेगी. 

Entertainment News Bollywood News bhushan kumar t Series bhushan kumart-series r Bhushan Kumar enters in OTT market T- Series Director Bhushan Kumar video streaming Seriesmusic label NewsHindi Movies
Advertisment
Advertisment
Advertisment