29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्में मेजर ध्यानचंद जन्मदिन पर खेल दिवस मनाया जाता है. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के हॉकी स्टिक से गेंद इस कदर चिपकी रहती थी कि विरोधी खिलाड़ी को अक्सर ऐसा लगता था कि उन्होंने अपने स्टिक पर कुछ लगा रखा है. एक बार तो उनकी हॉकी स्टीक तोड़कर देखी गई.
फिलहाल इस #NationalSportsDay के खास मौके पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सांड की आंख के इस नए पोस्टर में तापसी और भूमि ओल्ड लुक में नजर आ रही हैं. वहीं आज फिल्म का ट्रेलर भी आउट होने वाला है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र सरकार ने दिया 'मिशन मंगल' को ये तोहफा
उत्तर प्रदेश के जौहरी जिले की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने पचास साल की उम्र में शार्पशूटिंग करने की शुरुआत की. दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स में से एक चंद्रो को लोग शूटर 'दादी' कहकर भी बुलाते हैं.'सांड की आंख' में प्रकाश झा और विक्की काडियन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो