बॉलीवुड की दमदार और सफल एक्ट्रेस में से एक तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बॉलीवुड में होने वाले पक्षपात को लेकर मीडिया के सामने खुलासा किया. एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा कि बॉलीवुड ग्रुप में ऐसा कुछ भी नहीं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते. यह हमेशा से वहां रहा है, तापसी पन्नू ने कहा, कि मुझे हमेशा से पता था कि यहा पक्षपात होता है. इसलिए अब इसके बारे में शिकायत क्यों करें.
तापसी को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा
आउटसाइडर होने के नाते तापसी पन्नू ने अपनी करियर और उनके सामने आने वाली बाधाओं के बारे में बात की. उनका कहना है कि "बॉलीवुड शिविर" में कई लोग और कई एजेंसियां है, जो एक गुट चलाती हैं. यह हमेशा से वहां रहा है. यह एक एक्टर या उसके मित्र मंडली, एक निश्चित एजेंसी या समूह के आधार पर होता है. इंडस्ट्री में 10 शानदार साल पूरे करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. अभिनेत्री ने कहा कि हर किसी को यह अधिकार होना चाहिए कि वह किसके साथ काम करना चाहता है, या अपनी फिल्मों में किसे लेना चाहता है.
यह भी पढ़ें: Premnath's grandson: प्रेमनाथ के पोते आदिराज की शादी, धर्मेंद्र, रणधीर कपूर सहित पहुंचे कई सेलेब्स, तस्वीरें देखें
पक्षपात से भरा हुआ है बॉलीवुड इंडस्ट्री
एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उन्हें पता था कि सब कुछ आसान नहीं होगा इसलिए शिकायत करने का कोई मतलब नहीं है. मैं कभी इस सोच के साथ नहीं आई थी कि फिल्म जगत में सब कुछ सही होगा. मुझे हमेशा से पता था कि यह पक्षपात से भरा हुआ होने वाला है. तो अब इसके बारे में क्यों शिकायत करें?
तापसी के लिए सफलता की राह थी कठिन
तापसी ने कहा कि सफलता की राह आसान नहीं है, लेकिन कोशिश करते रहना चाहिए. इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए, आपको सबसे पहले दरवाजे पर पैर जमाना होता है, और यदि आप ऐसा करने में कामयाब नहीं होते हैं, तो आपको संघर्ष करना पड़ता है. आपको हर फिल्म के साथ खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि आपके पास एक सफल फिल्म हो और अगले 10 साल आपके लिए तय हो कि आपकी फिल्म सफल ही रहेंगी.