आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप फीचर फिल्म, शर्माजी की बेटी के साथ डायरेक्शेन में डेब्यू कर रही हैं. आगामी फिल्म 28 जून को रिलीज होगी. अपनी फिल्म रिलीज से पहले, ताहिरा ने हाल ही में बताया कि कैसे औरतें अक्सर अपने परिवार की जगह काम को प्रायोरिटी देने पर गील्टी महसूस करती हैं. एक इंटरव्यू में, ताहिरा कश्यप ने बताया कि कैसे महिलाओं को अक्सर काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच चयन करने के लिए सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ता है.
मर्दों को लेकर ताहिरा कश्यप ने कही ये बात
ताहिरा ने शेयर किया कि मर्दों के अपोजिट, औरतें अपने करियर को प्रायोरिटी देने पर "गील्टी" महसूस करती हैं. फिल्म निर्माता ने कहा, "मैं दूसरे दिन इस बारे में बात कर रही थी कि हम एक महिला से कैसे पूछते हैं कि जब उनके बच्चे होते हैं तो वे सब कुछ कैसे मैनेज करती हैं." ताहिरा ने यह भी बताया कि आम तौर पर मर्दों से उनके करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाने के बारे में सवाल नहीं पूछे जाते. उन्होंने अपने पति, एक्टर आयुष्मान खुराना का उदाहरण दिया.
ताहिरा ने दिया आयुष्मान खुराना का एक्जाम्पल
अपने पति का एक्जाम्पल देते हुए उन्होंने कहा कि उनसे पूछा जाना चाहिए कि एक्टर आयुष्मान खुराना घर पर दो बच्चों के होते हुए भी तीन फिल्मों की शूटिंग कैसे मैनेज करते हैं. निर्देशक ने कहा, "उन्हें इस सब के लिए गील्टी महसूस कराया जाना चाहिए, न कि केवल महिलाओं को." ताहिरा याद करती हैं कि कैसे उन्होंने एक बार अपने बेटे के बजाय काम को चुना था ताहिरा कश्यप ने अपनी बात को विस्तार से बताते हुए कहा कि महिलाओं को अपने बच्चों के बजाय काम को चुनने के लिए गील्टी महसूस करना "शुरू" होता है.
Source : News Nation Bureau