फिल्म 'काली' के पोस्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इस पर विवाद हुआ जा रहा है. हर कोई इसपर अपनी राय व्यक्त कर रहा है. हाल ही में अब बिग बॉस फेम सोफिया हयात ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने मां काली पर चर्चा करते हुए बताया कि 'मां काली धूम्रपान कभी नहीं करती हैं. वो अपने शरीर की देखभाल करती हैं और मां काली चाहती हैं कि हम सभी अपने शरीर की देखभाल करें. मां काली के मुंह में सिगरेट डालना कह रहा है कि उन्हें अपने स्वास्थ्य की या इस ग्रह के बच्चों के स्वास्थ्य की परवाह नहीं है. यह गलत है. वह चाहती हैं कि हम स्वस्थ रहें.'
यह भी जानिए - आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी है फिल्म प्रमोशन का हिस्सा! रणबीर ने दिया करारा जवाब
बता दें कि सोफिया (Sofia Hayat) ने कहा , ' रही एलजीबीटीक्यू समुदाय की बात तो आप समुदाय के साथ मां काली का प्रचार क्यों करेंगे? वो अपने सभी बच्चों को वैसे ही स्वीकार करती है जैसे वेो हैं. धर्म के बीच में सेक्सुएलिटी नहीं आती.''मां काली कोई धर्म नहीं हैं. वो एक ऐसी ऊर्जा हैं जो सबके अंदर मौजूद है. कलाकार को अपने मन से भेदभाव को दूर करने की जरूरत है. उनके जैसे लोगों के कारण भेदभाव मौजूद है. काली मां भेदभाव नहीं करती हैं. वो मजबूत हैं. कलाकार धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर सकता.'
बिग बॉस फेम (Sofia Hayat) ने इस पर बात करते आगे कहा, ' एक देवी के रूप में, काली मां को ये जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि ये महिला क्या कह रही है. मां काली धूम्रपान नहीं करती, वह चाहती हैं कि हम स्वस्थ रहें. कलाकार केवल अपने अंदर के भेदभाव और अपनी अस्वस्थ जीवन शैली को दर्शा रहा है'