भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी गई तमिल फिल्म 'विसरनाई' हुई बाहर

ऑटो रिक्शा चालक से लेखक बने एम. चंद्रकुमार के उपन्यास 'लॉकअप' पर आधारित 'विसरनाई' पुलिस फोर्स के बीच संगठित अपराधों के बारे में है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी गई तमिल फिल्म 'विसरनाई' हुई बाहर

ऑस्कर की दौड़ से बाहर 'विसरनाई'

Advertisment

भारत की ओर से भेजी गई तमिल फिल्म 'विसरनाई' ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ से बाहर हो गई है। मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को 89वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए अगले
दौर में जाने वाली नौ फिल्मों की घोषणा की।

इस दौरान 85 फिल्मों पर विचार किया गया। ऑस्कर के अंतिम राउंड में केवल पांच फिल्मों को शामिल किया जाता है। इन अंतिम पांच फिल्मों की घोषणा अगले साल 24 जनवरी
को होगी।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर से ऑस्कर की दौड़ में ए.आर. रहमान, 'पेले' के लिए मिला नॉमिनेशन

ऑटो रिक्शा चालक से लेखक बने एम. चंद्रकुमार के उपन्यास 'लॉकअप' पर आधारित 'विसरनाई' पुलिस फोर्स के बीच संगठित अपराधों के बारे में है। यह पुलिस की बर्बरता को भी
दर्शाती है। इस फिल्म में दिनेश, सामुथिराकानी, अजय घोष और किशोर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।

Source : IANS

Oscar Award Tamil film visaranai
Advertisment
Advertisment
Advertisment