बॉलीवुड में इनदिनों बायोपिक फिल्मों का दौर है. अब तक महेंद्र सिंह धोनी से लेकर मैरी कॉम तक पर फिल्म बन चुकी है. फिलहाल अब श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर तमिल में एक फिल्म बन रही है, जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय सेथुपथी मुरलीधरन की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपथी कर रहे हैं और अभी इसका नामकरण नहीं हुआ है.
फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनेगी और इसे दुनिया भर में कई अन्य भाषाओं में जारी किया जाएगा.
अपने ऊपर बन रही फिल्म को लेकर मुरलीधरन ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि विजय जैसे दिग्गज अभिनेता मेरी भूमिका निभा रहे हैं. मैं इस फिल्म की क्रिएटिव टीम के सम्पर्क में हूं और बीते कई महीनों से फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हूं."
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग की बढ़ती हुई घटनाओं पर अनुराग कश्यप सहित 49 हस्तियों ने लिखा पीएम मोदी को खत
बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर ने अपने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 मैच खेले. मुरलीधरन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 800 विकेट जबकि वनडे में 534 शिकार किए. इसके अलावा 12 टी20 मैचों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. फिल्म अगले साल 2020 तक रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau