अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही मैं अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है जिसके बाद से ही बॅालीवुड गलियारों में एक तूफान सा आ गया है. महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे कलाकर इनसे बचते नजर आ रहे है तो वहीं फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर समेत कई सितारे तनुश्री के साथ खड़े नजर आ रहे है. बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर तनुश्री के साथ समर्थन जताया है.
वहीं यौन शोषण के मामले पर राधिका आप्टे का कहना है, ' यहां ऐसी संस्कृति बनाने की जरूरत है कि किसी को यौन उत्पीड़न का सामना ना करना पड़े.'
उन्होंने ये भी बताया कि 'मैं समझती हूं कि यहां ऐसी संस्कृति के निर्माण की जरुरत है, जहां किसी को यौन उत्पीड़न का सामना ना करने पड़े, इसके लिए कामकाजी माहौल बनाना होगा.'
और पढ़ें: तनुश्री दत्ता के समर्थन में आए बॉलीवुड सितारे
बता दें कि साल 2008 में ही नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठा चुकीं तनुश्री ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में एक बार फिर अपने यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. उन्होंने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
उन्होंने एक को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई.'
इस मामले पर नानापाटेकर ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए बयान में कहा है कि, 'यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे. मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है. लोग कुछ भी करते रहेते हैं पर मैं अपना काम करना जारी रखूंगा.'
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau