किस्मत कब बदल जाए इसका कुछ पता नहीं होता है. सोशल मीडिया के दौर में लोगों की किस्मत बदलते देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ हुआ है तंजानिया के भाई-बहन किली (Kili Paul) और नीमा (Neema) के साथ कि आज के समय में उन्हें दुनियाभर से लाखों लोग फॉलो करते हैं. बॉलीवुड के गानों को गुनगुनाकर (लिप-सिंकिंग) वीडियो बनाने वाले तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) को भारत ने बड़ा सम्मान दिया है. जिसकी तस्वीर किली और भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
यह भी पढ़ें: जब Munawar Faruqui ने कंगना रनौत से लिया था 'पंगा'
भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए...जिन्होंने भारतीय फिल्मों के मशहूर गीतों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के दिल जीत लिया है.'
वहीं किली पॉल (Kili Paul) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त द्वारा सम्मानित किए जाने पर बहुत खुश हूं. आपसे मिलकर खुशी हो रही है. सभी को धन्यवाद. मेरे भारतीय समर्थकों को प्यार. मैं आपके बिना आज यहां नहीं होता. जय हिंद.'
किली पॉल (Kili Paul) के कुछ ही महीनों में इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. किली अपनी बहन नीमा के साथ वीडियो बनाते हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर kili_paul नाम से आईडी है. इसके साथ ही नीमा अपने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर करती रहती हैं.