इंडियन सिनेमा में इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. बॉक्स ऑफिस की सफलता और कुछ ऑर्थोडॉग्स और मेनस्ट्रीम फिल्मों की असफलता ने कहानी कहने और एक्टर के फ्यूचर के बारे में एक बहस पैदा कर दी है. रियल स्टोरिज से इंस्पायर किरदारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म अहम भूमिका निभा रही है. अपनी वर्सटाइल एक्टिंग और एक्सपेरिमेंट ऑप्शन के लिए जानी जाने वाली विद्या बालन (Vidya balan) एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्ट्री-थ्रिलर 'नीयत'(Neeyat) में एक्शन करते देखी जाएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म में एक जासूस का किरदार निभाया है.
नीयत में वापसी कर रही हैं विद्या
मेकर्स ने हाल ही में नीयत (Neeyat)में हत्या-रहस्य की दुनिया की एक झलक दिखाई है. दिलचस्प टीज़र के अलावा, गुरुवार, 22 जून, 2023 को ट्रेलर लॉन्च से पहले फिल्म के मुख्य किरदारों के 11 पोस्टर भी जारी किए गए. जिसमें विद्या बालन (Vidya balan) को जासूस मीरा राव का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है. इन पोस्टरों में उसके दस अन्य किरदारों को दिखाया है. नेईट टीज़र दर्शकों को संदिग्धों और अपराध की गूढ़ दुनिया का प्रिव्यू करता है.
अनु मेनन डायरेक्ट फिल्म है नीयत
अनु मेनन (Anu Menon) जिन्होंने मानव कंप्यूटर के रूप में जानी जाने वाली शकुंतला देवी में विद्या बालन का डायरेक्शन किया था, ने इस फिल्म से विद्या के साथ एक बार फिर से काम किया है. मेनन को इंटरनेशनल लेवल पर सिरीज किलिंग ईव के कई एपिसोड डायरेक्ट करने के लिए भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- Lust Stories 2 Trailer Release: लव-लस्ट के बीच फंसी काजोल-तमन्ना, नीना गुप्ता दे रहीं ऐसी सलाह
अनप्रिडिक्टेड जासूस की सस्पेंस कहानी है
फिल्म 'नीयत' एक अनप्रिडिक्टेड जासूस की सस्पेंस कहानी को बताती है, जो एक अरबपति की पार्टी में एक रहस्यमय हत्या की जांच करती है. फिल्म को अनु मेनन, प्रिया वेंकटरमण, अद्वैत कला और गिरवानी ध्यानी ने लिखा है. इसके डायलॉग कौसर मुनीर ने लिखे हैं.
Source : News Nation Bureau