Advertisment

Telegana Election: अल्लू अर्जुन-महेश बाबू-NTR समेत इन सेलेब्स ने डाले वोट, सामने आई तस्वीरें

RRR एक्टर जूनियर एनटीआर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. यहां फैंस ने एक्टर को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी भी लेने लगे. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
telengana Election 2023

Stars Vote At telengana Election 2023( Photo Credit : social media)

Advertisment

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनाव 2023 में फिल्मी सितारों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है. साउथ के कई नामचीन सितारों ने हैदराबाद में जुबली हिल्स पर आयोजित पोलिंग बूथ पर जाकर अपने वोट डाले. मतदान पर अपने फेवरेट सितारों को देख काफी भीड़ जमा हो गई. साउथ सुपरस्टार चिंरजीवी ने जनता से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर अल्लू अर्जुन ने गुरुवार को हैदराबाद के जुबली इलाके में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला. अर्जुन बीएसएनएल केंद्र के मतदान केंद्र संख्या 153 पर अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे. मतदान केंद्र के बाहर एक्टर ने कुछ मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर बातचीत भी की. अपना वोट डालने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से कहा, "मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आएं और जिम्मेदारी से अपना वोट डालें." 

पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर करते हुए सभी राज्यवासियों से वोट डालने की अपील की और लिखा, “कृपया...अपना वोट जिम्मेदारी से डालें.”

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपना वोट डाला और पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने उंगली पर इंक लगे हाथों को फ्लॉन्ट करते हुए फैंस से वोट डालने की अपील की थी. 

तेलंगाना चुनाव में RRR एक्टर जूनियर एनटीआर और उनका परिवार हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. यहां फैंस ने एनटीआर को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी भी लेने लगे. 

RRR एक्टर रामचरण ने पत्नी उपासना के साथ वोट डाला था. सोशल मीडिया पर कपल ने एक तस्वीर शेयर करके अपने फैंस से वोट डालने की अपील भी की है.  

publive-image

म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद कीरावनी ने मीडिया से कहा, "हर किसी को अपनी मतदान शक्ति का उपयोग करना चाहिए. यह कोई छुट्टी नहीं है. मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है. मैं पहले आया और सभी को प्रेरित करने के लिए मतदान किया और मैं मतदान करके खुश हूं." 

अन्य सेलेब्स में एक्टर श्रीकांत और वेंकटेश दग्गुबाती अपने परिवार के साथ शामिल थे. 

Source : News Nation Bureau

Mahesh Babu महेश बाबू चिरंजीवी Jr NTR जूनियर NTR Upasana Telangana State Assembly Telangana Assembly 2023 Telugu actors Telengana Election तेलांगाना चुनाव तेलांगाना विधानसभा चुनाव तेलुगू स्टार्स साउथ स्टार्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment