Advertisment

साउथ के सुपरस्टार बालाकृष्ण के फैन ने खरीदा 1 लाख का टिकट, जानिये क्या थी वजह

सुपरस्टार बालाकृष्णा ने एक फैन ने फिल्म देखने के लिए एक लाख रुपये का टिकट खरीदा है। गुंटूर में एक रेस्तरां चलने वाले इस फैन का नाम गोपीचंद ईन्नमूरी है

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
साउथ के सुपरस्टार बालाकृष्ण के फैन ने खरीदा 1 लाख का टिकट, जानिये क्या थी वजह

सुपरस्टार बालाकृष्णा

Advertisment

दर्शकों में साउथ की फिल्मों का क्रेज ही अलग है। साउथ इंडियन सिनेमा के दीवानों की दीवानगी कुछ इस कदर होती हैं कि फिल्म के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। साउथ फिल्म के प्रति एक ऐसी ही दीवानगी का नजारा तमिल फिल्मों के मेगा स्टार बालाकृष्णा की गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'गौतमीपुत्र शतकर्णि' को लिए देखने को मिला।

गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'गौतमीपुत्र शतकर्णि' लिए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सुपरस्टार बालाकृष्णा ने एक फैन ने फिल्म देखने के लिए एक लाख रुपये का टिकट खरीदा है। गुंटूर में एक रेस्तरां चलने वाले इस फैन का नाम गोपीचंद ईन्नमूरी है। वो पिछले एक साल से बालाकृष्ण की इस 100वीं फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। एक एक पैसा बचा कर रखा था और पार्टी भी नहीं करते थे। पर ये सब सिर्फ बालाकृष्ण की फिल्म देखने के लिए नहीं था।

यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने कहा, मेरे और कंगना में नहीं है कोई विवाद

मदद है असली वजह

साउथ के सुपरस्टार बालाकृष्ण इंडो-अमरीकन कैंसर हॉस्पिटल चलाते हैं। कैंसर मरीज की मदद करने के लिए चलाई जा रही इस संस्था को यह उम्मीद थी कि इस फिल्म के मुनाफे से संस्था को मदद मिलेगी। इसी वजह से बालाकृष्णा के इस फैन ने एक लाख का टिकट खरीद लिया जिससे अस्पताल के मरीजों को मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें-Exclusive Video: बिग बॉस से बाहर निकाले गये स्वामी ओम का दावा, कहा, मैंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका निभाई

फिल्म गौतमीपुत्र शतकर्णी गुरुवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता नंदामूरी बालाकृष्णा, श्रेया सरन और हेमा मालिनी मुख्य किरदार में हैं। यह बालाकृष्ण के करियर की 100वीं फिल्म है। साथ ही इस फिल्म के जरिये हेमा मालिनी की तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बाद वापसी हुई है।

Source : News Nation Bureau

Nandamuri Balakrishna telgu film
Advertisment
Advertisment
Advertisment