"मुझे जितना प्यार दिया है, उसका 150% आर्यन को दीजिए", प्रीव्यू लॉन्च पर शाहरुख हुए इमोशनल

The Ba*ds Of Bollywood : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान आज अपने बेटे आर्यन खान की निर्देशित पहली फिल्म "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के प्रीव्यू लॉन्च में शामिल हुए.

The Ba*ds Of Bollywood : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान आज अपने बेटे आर्यन खान की निर्देशित पहली फिल्म "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के प्रीव्यू लॉन्च में शामिल हुए.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
_The Bads Of Bollywood

शाहरुख खान हुए इमोशनल Photograph: (X/filmfare)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान ने आज यानी बुधवार की शाम अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू "The Ba*ds Of Bollywood" का प्रीव्यू लॉन्च अटेंड किया. इस मौके पर मौजूद भीड़ में उत्साह साफ दिखा और इंटरनेट पर भी सीरीज को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

शाहरुख खान हुए इमोशनल

Advertisment

स्टेज पर आते ही शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा, “मैं इस देश और मुंबई की धरती का बहुत आभारी हूं, जिसने मुझे 30 साल तक आप सबको एंटरटेन करने का मौका दिया. आज का दिन मेरे लिए खास है, क्योंकि इसी जमीन पर मेरा बेटा भी अपनी पहली शुरुआत कर रहा है. जब आप इसे देखेंगे और अच्छा लगे तो सिर्फ तालियां मत बजाइए, उसमें दुआ और आशीर्वाद भी रखिए और जैसा मैंने पहले कहा था, मुझे जितना प्यार दिया है, उसका 150% आर्यन को दीजिए.”

इसके बाद शाहरुख ने सीरीज के बाकी कलाकारों का भी मंच पर स्वागत किया. कास्ट में बॉबी देओल, लक्षय, सहेर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली जैसे नाम शामिल हैं.

आर्यन खान ने क्या कहा?

पहली बार बतौर निर्देशक सामने आए आर्यन खान ने कहा, “इस सीरीज में मैंने एक ऐसी दुनिया बनाई है जो ग्लैमर और रियलिटी दोनों का मिक्स है. यहां महत्वाकांक्षाएं टकराती हैं, अहंकार भिड़ते हैं और चीजें वैसी नहीं होती जैसी दिखती हैं. Netflix ने हमें पूरी आजीदी दी कि कहानी को उसी अंदाज में दिखाया जाए जैसी ये होनी चाहिए रॉ, स्टाइलिश और बिल्कुल अलग.”

क्या होगा शो? 

The Ba*ds Of Bollywood को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फरवरी 2025 में इसकी आधिकारिक घोषणा हुई थी. कहानी एक ऐसे आउटसाइडर और उसके दोस्तों की है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन अनिश्चित दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं. आर्यन खान के साथ इस शो को बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने को-क्रिएट और लिखा है. 

ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना से लेकर आवेज दरबार तक, 'बिग बॉस 19' में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट, देखें लिस्ट

gauri khan shahrukh khan Aryan Khan The Bads Of Bollywood aryan khan netflix show the bads of bollywood
Advertisment