दिग्गज एक्टर कादर खान (Kader Khan) बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे और उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला था, जिसने उन्हें सभी का पसंदीदा अभिनेता बना दिया था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं किया जा सकता है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री में कादर खान और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच काफी अच्छी यारी थी, जो दूसरों के लिए भी मिसाल थी. क्योंकि दोनों ने उसी समय के आसपास हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए थे. एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए एक बार कादर ने साझा किया था कि 'बिग बी के राजनीति में आने के बाद उनका समीकरण खराब हो गया था.' जानकारी के लिए बता दें कि कादर ने हमेशा बिग बी को 'अमित' कहकर बुलाया था, लेकिन एक दिन, स्टार ने स्पष्ट रूप से उसी पर आपत्ति जताई और इससे दोनों के बीच काफी दूरी पैदा हो गई थी.
यह भी पढ़ें : Devoleena Bhattacharjee : क्या एक बार फिर से हैरान करने वाली हैं देवोलीना ? प्रेग्नें.... पर किया खुलासा
आपको बता दें कि पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा उन्हें अमित कहता था, लेकिन एक दिन जब मैंने उन्हें अमित कहा तो उन्हें अच्छा नहीं लगा.' साउथ के एक निर्माता ने मुझसे पूछा, 'आप सर जी से मिले? (क्या आप सर जी से मिले?) 'मैंने पूछा' कौन सर जी? (कौन?)' वह चौंक गया और बोला, 'सर जी तुमको नहीं मालूम? (आप सर जी को नहीं जानते?) अमिताभ बच्चन.' मैंने उनसे कहा, 'मैं उन्हें अमित कहता हूं, वो दोस्त हैं.' उन्होंने कहा, 'नहीं आप उन्हें हमेशा सर जी बोलना, अमित नहीं बोलना अब वो बड़े आदमी हैं.'
कादर खान ने आगे कहा, 'अमिताभ हमारे पास आ रहे थे और मैंने सोचा कि अन्य सभी लोगों की तरह मैं उन्हें 'सरजी' कहूंगा, जो मैंने नहीं किया. उस दिन से मैंने उन्हें कभी नहीं बुलाया और उन्होंने मुझसे कभी बात नहीं की.' कादर खान ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में सुर्खियों से दूर रहने की कोशिश की और फिर 31 दिसंबर, 2018 को उन्होंने हमेशा - हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.