बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) के विवादास्पद जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है. ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) के जीवन पर आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं. एक सूत्र ने बताया, 'निखिल ने बिलाल सिद्दीकी की किताब 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार ले लिए हैं.
A post shared by mamta kulkarni (@mamtakulkarni201972_official) on
यह किताब ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) के उतार-चढ़ाव भरे और घटनापूर्ण जीवन पर आधारित है. एक बॉलीवुड स्टार से लेकर कथित अंडरवल्र्ड लिंक के जरिए 'गॉडमदर' बनने तक ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) हमेशा सुर्खियों में रही हैं. इस फिल्म को बनाने को लेकर निखिल सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक आधिकारिक घोषणा करेंगे.'
नब्बे के दशक में अपने जोश और अलग शैली के लिए जानी जाने वाली ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने 'करण अर्जुन', 'बाजी' और 'चाइना गेट' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया था. ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड से गायब होने के बाद वह केन्या के नैरोबी में बस गई है और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं. हालांकि, एक कथित ड्रग रैकेट के सिलसिले में कुछ साल पहले उसका नाम फिर से सामने आया था. सूत्र ने कहा, 'फिल्म की स्क्रिप्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.'