साउथ स्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (Kgf Chapter 2) आने से पहले छाई हुई है. एक्टर (Yash)की फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. दर्शकों को फिल्म (Kgf Chapter 2 ) के दूसरे भाग का इंतजार बेसब्री से था. और अब वो घड़ी पूरे होने वाली है. फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म का हिंदी संस्करण बाकी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दिख रही है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पॉपुलर फिल्म ‘आरआरआर’(RRR)के हिंदी संस्करण को पीछे छोड़ दिया है. दर्शकों को उत्साह लोगों को साफ नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में कई शहरो में शोज सुबह 6 बजे शुरू किए जाएंगे.
यह भी जानिए - Ranbir और Alia की शादी को लेकर Neetu Kapoor ने किया बड़ा खुलासा
आपको बताते चले कि इस फिल्म (Kgf Chapter 2 )को लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत के साथ रिलीज किया जा रहा है. फिल्म ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा रही है. कई सिनेमा हाउस में फिल्म के टिकट 2 हजार रुपये में बिक रहे हैं. इसके पहले दिन की कमाई का भी इसके स्क्रीन काउंट के हिसाब से लगना शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में बने उत्साह की वजह से दिल्ली व मुंबई के कुछ सेलेक्ट सिनेमाघरों में टिकटों के दाम भी बढ़ गए हैं. इन खास सिनेमाघरों की मुंबई की टिकटें 1500 रुपये प्रति टिकट की दर से बुक हो रही हैं तो दिल्ली में ये दाम 2000 रुपये प्रति टिकट जा पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के कम से कम दो शहरों मुंबई और पुणे में फिल्म ‘केजीएफ 2’(Kgf Chapter 2 ) के पहले दिन के पहले शो सुबह 6 बजे शुरू होने जा रहे हैं.