बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The film The Kashmir Files) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म ने खूब चर्चा बटोरी. हर किसी ने इस फिल्म को सराहा. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार आधारित है. इस फिल्म के रिलीजो को 1 महीना हो गया है. लेकिन अभी भी इस फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज जारी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड बनाए. फिल्म को देखने के बाद हर कोई इसके हर के किरदार की तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया है. वहीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की भी हर किसी तारीफ की. उनके काम को सराहा. वहीं विवेक ने इस फिल्म को देश की फिल्म तक करार दिया है. हालही में सोशल मीडिया पर IMDB की लिस्ट में बॉलीवुड फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है.
विवेक अग्निहोत्री ट्वीट-
बताते चले कि विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. वो फिल्म से जुड़ी हुई कोई ना कोई जानकारी लगातार शेयर कर रहे हैं. निर्देशक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर IMDB की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि IMDB पर सर्वाधिक वोट हासिल करने में 5 हिंदी फिल्मों में से 4 नंबर पर आमिर खान की हैं. नंबर 1 फिल्म भारत के लोगों की है. सोशल मीडिया पर उनका का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. विवेक के इस ट्वीट को लोग पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. विवेक ने कुछ समय पहले ये भी साझा किया था कि उन्होंने इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा मेहनत की है.
यह भी जानिए - Alia Bhatt ने खुद लगाई अपनी शादी पर मुहर, फैंस का इंतजार हुआ खत्म
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The film The Kashmir Files) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जिसके बाद से यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए- नए रिकॉर्ड बना रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब तक 331 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.