बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म "उंचाई" आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में बिग बी के साथ-साथ बॉलीवुड़ के कई सारे दिग्गज अभिनेता शामिल हैं. जैसे अनुपम खेर, बोमान इरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने किया है. साथ ही यह फिल्म कुल 2 घंटे 49 मिनट की है. आज फिल्म का बॉक्स ऑफिल में पहला दिन है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म को लेकर लोगों को जो उम्मीदें थी वह उस पर खड़ी नहीं उतर पाई है.
आपको बता दें कि, कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उंचाई का भारत में 483 और विदेशों में 351 स्क्रीन पर शो किया गया है. साथ ही इस फिल्म को नेपाल में 70 स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है. इसके अलावा, यह भी सुनने में आ रहा है कि फिल्म का कुल बजट लगभग 30-35 करोड़ रुपए है. जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि सूरज बड़जात्या इस फिल्म के निर्देशक होने के साथ-साथ फिल्म के निर्माता भी हैं, साथ ही उंचाई को राज श्री फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स रिलीज के पुराने राजश्री मॉडल को फॉलो कर रहे हैं. सबसे पहले, फिल्म सीमित स्क्रीन पर रिलीज होगी, अगर फिल्म लोगों को पसंद आती है तो आने वाले दिनों में शो भी बढ़ा दिए जाएंगे. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, उंचाई ने अभी तक लगभग 1 करोड़ रुपए से शुरुआत की है. जो कि अनुमानित कलेक्शन से काफी कम है.
इसके अलावा, राजश्री प्रोडक्शन की अभी तक रिलीज फिल्मों की बात करें तो, 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने इसी रणनीति का पालन किया था. हालांकि देखना होगा कि इस बार प्रोडक्शन हाउस सफल होता है या नहीं.