Glamour Project : 75 महिलाओं ने किया रैंप वॉक, इस वजह से हो रही है चर्चा

द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट (The International Glamour Project) का ग्रैंड प्रीमियर 23 मार्च को हुआ, जिसमें सीजन 2 की 75 महिलाएं 14 जज रैंप वॉक करती नजर आईं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
23435

The International Glamour Project( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

The International Glamour Project : द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट (The International Glamour Project) का ग्रैंड प्रीमियर 23 मार्च को हुआ, जिसमें सीजन 2 की 75 महिलाएं 14 जज रैंप वॉक करती नजर आईं, जिन लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था उन्होंने द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट के डिजाइनर्स की ड्रेस वियर की थी. यह ग्लैमर प्रोजेक्ट लगातार खबरों में बना हुआ है. क्योंकि जल्द ही यह अपनी वेब सीरीज भी लेकर आ रहा है. यह हर उन लोगों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने की कोशिश करता है, जो आगे तो आना चाहते हैं लेकिन भाग लेने में घबराते हैं. इस ग्लैमर प्रोजेक्ट में कई महिलाओं को मौका मिला है. 

यह भी पढ़ें : Sukesh Chandrasekhar Letter : ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखा खत, अपने जन्मदिन पर कहा - लव यू माइ बेबी...

गांव और छोटे शहर की महिलाओं के लिए बड़ा मौका -

ग्लैमर प्रोजेक्ट गांव और छोटे शहरों की महिलाओं के लिए एक बड़ा मौका है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अक्सर देखा जाता है कि इनमें भाग लेने वाली महिलाएं आमतौर पर बड़े देश या अन्य बड़े शहरों से आती हैं. लेकिन अब छोटी जगहों से आने वाले प्रतिभागियों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जो उनके सपनों को पंख दे रहा है. ग्लैमर प्रोजेक्ट ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है. यह मिस टीन, मिस इंडिया और मिसेज इंडिया जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए छोटे शहरों और ग्रामीण महिलाओं को व्यक्तित्व विकास और मॉडलिंग प्रशिक्षण प्रदान करता है. ऐसे प्रतिभागियों को फोटोशूट और ब्रांड एंडोर्समेंट की भी जानकारी दी जाती है, जो किसी के लिए बड़ी उपलब्धि है.

इतना ही नहीं, उन्हें अमेरिका जैसे देशों में रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है. और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद उनका रास्ता वेब सीरीज और टीवी शो के लिए भी खुल जाता है. इन प्रतिभागियों (The International Glamour Project)को ओटीटी और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए करियर बनाने में भी काफी मदद मिलती है. इसी के चलते लोग इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. 

mumbai bollywood today news Bollywood Today News In Hindi Ramp Walk Journey of a Queen Dr Swaroop Puranik web series The International Glamour Project
Advertisment
Advertisment
Advertisment