Advertisment

The Kerala Story BO: बॉक्स ऑफिस पर कर रही धुआंधार कमाई, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जब से ये फिल्म रिलीज हुई है, तब से ही ये सुर्खियों में हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
The Kerala Story

The Kerala Story( Photo Credit : social media)

Advertisment

सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जब से ये फिल्म रिलीज हुई है, तब से ही ये सुर्खियों में हैं. एक तरफ इसके बैन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों का प्यार बटोर रही है. साथ ही इसके कलेक्शन में खूब इजाफा हो रहा है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के मुताबिक, कि द केरला स्टोरी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़  की कमाई कर ली है. केरल स्टोरी ने फिल्म की रिलीज के दो हफ्ते बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹203.47 करोड़ की कमाई की है.

हालांकि फिल्म के कलेक्शन में तीसरे सोमवार को थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन इसने 'ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर' का दर्जा हासिल कर लिया है. पिछले हफ्ते, कुछ स्कूल के छात्रों के विरोध के बीच पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के थिएटर में केरल स्टोरी की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. 

ममता बनर्जी से फिल्म देखने का किया था आग्रह

विपुल शाह (Vipul Shah) द्वारा निर्मित, द केरल स्टोरी में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा धर्म परिवर्तन और भर्ती के लिए मजबूर किया गया था. समुदायों के बीच मार-पीट के डर से 8 मई को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हाल ही में निर्माता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फिल्म देखने की अपील भी की थी. 

ये भी पढ़ें-Cannes 2023: छिपकली वाले नेकलेस से पत्तों वाली ड्रेस तक, देखें उर्वशी रौतेला का लुक

7 मई से हुई थी स्क्रीनिंग बंद 

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब दर्शकों की संख्या का हवाला देते हुए 7 मई से स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया था. पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी और तमिलनाडु से फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. फिल्म के कास्ट की अगर बात करें तो फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी हैं.  

Source : News Nation Bureau

The Kerala Story the kerala story box office The Kerala Story controversy the kerala story release kerala story box office kerala story collection the kerala story news the kerala story opening collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment