The Kerala Story Box Office: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) इन दिनों काफी विवादों में हैं. फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. बावजूद इसके द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद सिर्फ हफ्ते में शानदार कमाई की है. 'द केरला स्टोरी' ने सातवें दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story Collection) का टोटल कलेक्शन 80 करोड़ रुपये हो गया है.
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती दिख रही है. सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन फिल्म ने धांसू कमाई की. ट्रेंड ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, अपने रिलीज के बाद सातवें दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे. अब तक फिल्म ने लगभग 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही 'द केरला स्टोरी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसके साथ ही 'द केरला स्टोरी' इस साल की पांचवी सबसे कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
ट्रेंड पंडितों का अनुमान है कि अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो दूसरा वीकेंड खत्म होने से पहले ही ये 100 करोड़ कमा लेगी. साथ ही इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के सामने कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी नहीं है. ऐसे में फिल्म को कोई बड़ा कॉम्पटिशन न होने का भी फायदा मिलेगा.
सिनेमाघरों में शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' (543.05 करोड़ रुपये), रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.05 करोड़ रुपये) के बाद 'द केरला स्टोरी' साल की पांचवीं सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म बन गई है. ये सलमान खान-स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' (107.71 करोड़ रुपये), और अजय देवगन-स्टारर 'भोला' (82.04 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ सकती है.
'द केरला स्टोरी' में की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं. अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी अहम रोल में हैं. फिल्म केरल में धर्मांतरण के मुद्दे पर आधारित है. विवादों के बीच फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया गया है.