The Kerala Story Box Office Collection: 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है. फिल्म ने कमाई के मामले में मात्र 5 दिन में बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. ये फिल्म सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से लेकर अक्षय कुमार की 'सेल्फी' (Selfie) और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' (Shahzada) को भी पीछे छोड़ रही है. सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी 'द केरला स्टोरी' ने 4 दिन के अंदर ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. अब 5वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 56 करोड़ का बिजनेस किया है.
एक हफ्ते से कम समय में कमाए 50 करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, द केरला स्टोरी ने मंगलवार (शुरुआती अनुमान) को 11 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद अब तक इसका टोटल कलेक्शन 56.72 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह फिल्म एक हफ्ते से भी कम समय में 50 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. फिल्म की कमाई कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' और अक्षय कुमार की 'सेल्फी' के कलेक्शन से भी कहीं ज्यादा है. इससे पहले द केरला स्टोरी ने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को भी मात दे दी थी. फिल्म को देश के हिंदी भाषी क्षेत्र में कुल 29.67% ऑक्यूपेंसी मिली है वहीं कुछ राज्यों में फिल्म बैन किए जाने से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है.
एक हफ्ते का कलेक्शन
फिल्म को देश के हिंदी भाषी क्षेत्र में कुल 29.67% ऑक्यूपेंसी मिली है वहीं कुछ राज्यों में फिल्म बैन किए जाने से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है. 'द केरला स्टोरी' ने 8.03 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये, रविवार को 16.40 करोड़ रुपये और पहले सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही है. ट्रेंड पंडितों का आंकलन है कि ये फिल्म जल्द ही कमाई के नये रिकॉर्ड बना सकती है.
क्या है केरला स्टोरी की कहानी?
'द केरला स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म केरल राज्य में बड़े स्तर पर हुए धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे राज्य में 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें आतंकी संघठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था.