'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगाने के लिए कहा था, जिस वजह से इसकी स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, इसके बावजूद बॉक्सऑफिस पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जब से ये रिलीज हुई तब से कई लोग इसके समर्थन में आए हैं, तो कई ने फिल्म का विरोध किया है. इसी बीच फिल्म के बैन को लेकर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) का एक बयान सामने आया है.नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने ट्वीट करके लिखा है, 'सिर्फ कुछ हिट्स और व्यूज के लिए फेक न्यूज फैलाना बंद करें, इसे सस्ती टीआरपी कहते हैं, मैंने कभी नहीं कहा और मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई फिल्म बैन हो. फिल्म को बैन करना बंद करें और फेक न्यूज फैलाना बंद करें.' नवाजुद्दीन सिद्दिकी का ये ट्वीट उनके पिछले ट्वीट को लेकर है, जो उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के रिएक्शन को लेकर कहा था,
दरअसल अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा था, ''आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, ये प्रोपेगैंडा फिल्म है या नहीं, ठेस पहुंचाती है या नहीं, लेकिन फिल्म को बैन करना गलत है.'' इसके बाद एक बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दिकी से डायरेक्टर के इस रिएक्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''हम लोग फिल्म समाजिक एकजुटता को बढ़ाने और लोगों के बीच प्यार के लिए बनाते हैं, लेकिन अगर फिल्म लोगों को तोड़ती है तो ये बिल्कुल गलत है. हमें इस दुनिया को जोड़ना है, तोड़ना नहीं.''
ये भी पढ़ें-TMKOC: 'रोशन भाभी' ने दर्ज करवाई FIR, असित मोदी पर लगाए हैं शोषण के आरोप
एक्टर का ये बयान हुआ था वायरल
साथ ही एक्टर ने कहा था, दुनिया में भी कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जिस पर बैन लगना चाहिए. उनका ये बयान कुछ ही वक्त में वायरल हो गया, और धीरे-धीरे लोग ऐसा कहने लगे कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी फिल्म के खिलाफ हैं और वो चाहते हैं कि फिल्म बैन हो जाए. इसके बाद एक्टर को ट्रोल किया जाना लगा. इसके तहत अब एक्टर का गुस्सा फूटा है और उन्होंने ये बात कही है.
Source : News Nation Bureau