साउथ स्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) और अजय देवगन (Ajay Devgn) बीच काफी समय हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों के बीच जारी ये विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही इनके फैंस भी इस विवाद पर अपना रिएक्शन जमकर दे रहे थे. एक बार फिर से साउथ स्टार का रिएक्शन सामने आया है, उन्होंने अजय देवगन से कहा कि मैं हिंदी भाषा का सम्मान करता हूं तभी इस भाषा की जानता हूं. एक्टर के अनुसार वो अब वो इस विवाद से हटना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा वो हिंदी भाषा को लेकर ऐसा नहीं कहना चाहते थे जैसा पेश कर दिया गया है.
यह भी जानिए - Abhishek Bachchan के इस करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबा बच्चन परिवार
आपको बता दें, एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू के दौरान एक्टर किच्चा (Kichcha Sudeep)ने कहा, 'मेरा मतलब कोई झगड़ा करना नहीं था. वो सिर्फ हो गया, उसके पीछे कोई एंजेडा नहीं था. मैंने जो कहा वो सिर्फ एक ओपीनियन था. यह सम्मान और सौभाग्य की बात थी कि प्रधानमंत्री ने कुछ बातें कहीं. हर कोई जो अपनी भाषा को सम्मान करता है और सम्मान की दृष्टि से देखता है, उन्हें इस तरह बोलते हुए देखना बहुत बड़ी बात है'.
वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) के ट्वीट का किच्चा सुदीप ने जवाब भी दिया था और लिखा- 'हैलो अजय देवगन सर, मैंने जिस संदर्भ में ये बात कही थी वो आप तक पहुंचने तक पूरी तरह बदल गई है. शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताऊं कि मैंने ये बयान क्यों दिया था. ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर. मैं हर भाषा को प्यार और सम्मान करता हूं. मैं इस टॉपिक को यहीं छोड़ना चाहता हूं, जैसा कि मैंने उस लाइन को अलग संदर्भ में कहा था. बहुत सारा प्यार और आपको शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे.' इन सब बात को देखने के बाद ये तो लग रहा है कि ये विवाद अब थमने वाला है.