Advertisment

फिल्म मुगल-ए-आजम जैसी बड़ी फिल्मों के ओरिजनल पोस्टर पर लगेगी बोली! शाहरुख से लेकर आमिर खान तक रह चुके हैं खरीददार

आवारा से लेकर मदर इंडिया, मुगल-ए-आजम से लेकर जंगली, खामोशी से लेकर मजबूर तक फिल्मी पर्दे की ऐतिहासिक फिल्मों के पहले रिलीज के ओरिजनल पोस्टर की नीलामी हो रही हैं .

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
poster collage

Mughal-e-Azam, Mother India, Awara( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सुनहरे पर्दे का वो ऐतिहासिक एरा, जहा पर शक्सियत में अभिनय की सादगी थी, जहा चेहरे पर हया का पर्दा था, और आंखों में दिल लुभा लेनेवाली अदा थी. जी हा , पचास और साठ दशक की ऐसी उम्दा फिल्में जो आज भी अपने आप में बेमिसाल हैं, जिनकी रोशनी के सामने आज के फिल्मों की चमक फीकी हैं. तो क्यों ना पुराने दौर को एक बार फिर से जी लिया जाय? तो क्यों न उन अविस्मरणीय फिल्मों की कुछ यादों को अपने पास संजो लिया जाए ? जी हा, ये मौका आ गया हैं , जहा पर भारतीय इतिहास की चुनिंदा फिल्मों के पहले ओरिजनल पोस्टर हमारे हो सकते हैं. ये ऐसे अनमोल खजाने हैं जिनपर अब मुंहमांगी बोली लगेगी आवारा से लेकर मदर इंडिया, मुगल-ए-आजम से लेकर जंगली, खामोशी से लेकर मजबूर तक फिल्मी पर्दे की ऐतिहासिक फिल्मों के पहले रिलीज के ओरिजनल पोस्टर की नीलामी हो रही हैं .

8-9 अप्रैल 2022 को नीलामी -

आपको बता दे की ऑनलाइन ऑक्शन हाउस डिरिवाज एंड आइव्स ने घोषणा की कि 8-9 अप्रैल 2022 को उसकी नीलामी वेबसाइट  www.derivaz-ives.com. पर भारतीय फिल्मों की पहली रिलीज के ओरिजनल पोस्टरों के सबसे बड़े कलेक्शन को ओसियन के ऐतिहासिक नीलामी मेला के ठीक 20 वर्षों के बाद सार्वजनिक बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. साल 2002 में ओसियन की ऐतिहासिक मेला बिक्री की शुरुआत के बाद से लेकर अभी तक ऐसा कुछ नहीं देखा गया था. आनेवाले दिनों में मुंबई और दिल्ली में विभिन्न लाइव समारोह तथा प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. जहां पर भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज शख्सियत और सुपरस्टार - सत्यजीत रे, दिलीप कुमार, बिमल रॉय, धमेंद्र, राजेश खन्ना, सायरा बानू को और पामार्ट स्टूडियों को उनके अविस्मरणीय योगदान तथा सत्यजीत रे और बिमल रॉय के सिनेमा को याद किया जाएगा.

यह भी देखें-  एकेडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने विल स्मिथ पर लिया एक्शन, 10 साल तक का लगा प्रतिबंध

 एबीसी सीरिज के लिए- जिसने भारतीय फिल्म प्रचार सामग्री तथा मेमोरैबिला के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय बाजार का निर्माण एवं सम्मानित करना शुरु किया, यह डिरिवाज एंड आइव्स नीलामी भले ही आकार और महत्वाकांक्षी में छोटी हो, पर यह कई डिजायनों, जो अभी भी वैश्विक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है, सहित भारत के विशाल सिनेमाई इतिहास से फिल्मों की पहली रिलीज के ओरिजिनल दुर्लभ पोस्टरों का बेहतरीन संग्रह प्रस्तुत करती है.डिरिवाज एंड आइव्स के मुख्य प्रवक्ता राजदूत ( सेवानिवृत्त) निरंजन देसाई ने कहा जब तक भारतीय फिल्म बिरादरी हमारे कागज आधारित सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने तथा उसमें रूचि बनाये रखने के लिए और अधिक जिम्मेदारी नहीं लेते, तब तक कुछ नहीं बदलेगा. अतीत में, आमिर खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर, दिया मिर्जा तथा कुछ अन्य लोगों ने ओसियान की नीलामी में खरीदारी की है, लेकिन स्थायी परिवर्तन लाने के लिए बड़े पैमाने पर तथा सामूहिक स्तर पर दिलचस्पी प्रदर्शित करने की आवश्यकता है. हमें उम्मीद है कि डिरिवाज एंड आइव्स इस संवेदनशील कला को अगले वित्तीय स्तर पर ले जा सकती हैं. 

shahrukh khan dharam veer आवारा जंगली खामोशी और मजबूर mother india Mughal-e-Azam
Advertisment
Advertisment