The Railway Man: दिल दहलाने वाला है द रेलवे मैन का ट्रेलर, जिंदगी और मौत का है सवाल

The Railway Man: साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित इस सीरीज में जिंदगी और मौत के बीच का खेल दिखाया गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
The Railway Man

The Railway Man trailer( Photo Credit : Social Media)

The Railway Men Trailer: इन दिनों सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'काला पानी' (Kala Paani) ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज है. 4 एपिसोड की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिसका ट्रेलर आज सामने आ गया है. सीरीज में कई दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे. खासतौर पर भोपास गैस कांड जैसी वीभत्स घटना को इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है. ट्रेलर देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.   

Advertisment

'द रेलवे मैन' में आर माधघवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान से लेकर जूही चावला जैसे कई शानदार कलाकार हैं. भोपाल में हुए गैस त्रासदी को सीरीज में दर्शाया जाएगा. हर कोई अपने किरदार में जमा हुआ है. साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित इस सीरीज में जिंदगी और मौत के बीच का खेल दिखाया गया है. कैसे इस दुर्घटना के समय कुछ लोगों ने हीरो बनकर जिंदगियां बचाई थीं. 

भोपाल में उस साल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाईल आइसोसायनाइड गैस लीक हुई थी, जिसकी वजह से कम से कम 3 हजार लोगों की मौत हुई थीं. इस गैस से पीड़ित लोग आज भी बीमार हैं. गैस लीक होने वाला क्षेत्र दूषित है. सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. इसी घटना पर बनीं ‘द रेलवे मेन’ 4 ऐसे बहादुर लोगों की कहानी बताएगी जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उस वक्त लोगों की जान बचाई थीं. 

सीरीज में  के के मेनन भोपाल जंक्शन के स्टेशन मास्टर के किरदार में हैं. वहीं बाबिल खान रेलवे कर्मचारी बने हैं. आर माधवन और दिव्येंदु भी इन हीरोज में शामिल हैं. वहीं जूही चावला भी लेडी पॉलिटिशियन के किरदार पीड़ित लोगों की जान बचाने में कोशिश करती नजर आती हैं. दिल दहला देने वाले ट्रेलर में कुछ कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से आपको इम्प्रेस भी कर लेते हैं.  

‘द रेलवे मेन’ दिवाली के बाद 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट’ फेम एक्टर सनी हिंदुजा इस सीरीज में जनर्लिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

भोपाल गैस त्रासदी Juhi Chawla The Railway Men भोपाल गैस कांड Kay Kay Menon द रेलवे मैन ट्रेलर R. Madhavan केके मेनन Babil Khan द रेलवे मैन R Madhvan Bhopal Gas Trasadi Bhopal gas tragedy Bhopal Gas kand बाबिल खान
Advertisment
Advertisment