Advertisment

इंदर कुमार ने रिकार्ड किया था अपनी 'मौत का मैसेज', पत्नी ने बताया सच

दिवगंत अभिनेता इंदर कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सुसाइड की बात कर रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इंदर कुमार ने रिकार्ड किया था अपनी 'मौत का मैसेज', पत्नी ने बताया सच
Advertisment

दिवगंत अभिनेता इंदर कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सुसाइड की बात कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई खुद उनकी पत्नी पल्लवी इंदर ने सामने आकर बताई है।

पल्लवी ने बताया कि यह वीडियो इंदर ने निजी तौर पर नहीं बनाई थी, बल्कि ये मूल रूप से फिल्म 'फटी पड़ी है यार' का ही हिस्सा है। यह दुखद है कि लोग फिल्म से जुड़े उनके दृश्य और उनके वास्तविक जीवन को लेकर भ्रमित हो रहे हैं।'

उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का ये सीन लीक हो गया है और इसे ही एक्टर का सुसाइड वीडियो बताकर शेयर किया गया है।

बता दें कि 'वांटेड' में सलमान खान के साथ काम कर चुके इंदर की पिछले साल 28 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी थी।

उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे - 'मासूम' 'गजगामिनी', 'घूंघट', 'मां तुझे सलाम', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'ये दूरियां' में काम किया था

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग और उनके फैन्स अब यही कह रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की है, जिसकी रिकॉर्डिंग करते हुए उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म राजी देखने के बाद पापा महेश ने आलिया के बारे में कहीं ये बात

Source : News Nation Bureau

Wanted Salman Khan bollywood Inder Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment