Year Ender: कोरोना संक्रमण के कहर से साल 2020 का अंत होते हुए लगा था कि 2021 हमारे लिए खुशियां लेकर आएगा, मगर ये साल भी लोगों के लिए बुरा ही साबित हुआ है. नई उम्मीद के साथ एक बार फिर लोग 2022 का इंतजार कर रहे हैं जिसमें कुछ ही दिन बाकी हैं. साल 2021 हमें कुछ अच्छी खबरें भी दे गया लेकिन वो अच्छी खबरों के बीच आईं बुरी खबरें लोगों को बड़ा गम दे गईं. कई सितारों की अचानक हुई मौत ऐसा सदमा दे गई जिसे लोग भुला नहीं पाएंगे. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की असमय मौत के साथ-साथ लंबे समय से बीमार चल रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का नाम शामिल है.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
दुनियाभर में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) 7 जुलाई 2021 को दुनिया को 98 वर्ष की आयु में अलविदा कह गए. दिलीप कुमार लंबे समय से सांस की परेशानी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2021: हरनाज संधू भारत के लिए हैं लकी, पैदा होते ही दिलवाया था ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब
सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)
फिल्मों से लेकर टीवी जगत में अपनी खास पहचान बनाने वालीं सुरेखा सीकरी का निधन 16 जुलाई को हुआ था. सुरेखा सीकरी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. टीवी जगत की बात करें तो मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा का किरदार दर्शकों को पसंद आया था. सुरेखा सीकरी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं मगर उनके काम को हमेशा ही याद किया जाएगा.
राज कौशल (Raj Kaushal)
मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुई है. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल 30 जून को दुनिया को अलविदा कह गए थे. राज के जाने से मंदिरा अकेली पड़ गई हैं मगर एक मजबूत औरत की तरह वो अकेले ही बच्चों का ध्यान रख रही हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
साल 2021 में 2 सितंबर का दिन मनहूस साबित हुआ. इस दिन 'बिग बॉस 13 ' विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने सभी को चौंका दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन 2 सितंबर को कार्डियक से हुआ. सिद्धार्थ के बाद उनकी मां बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं.
अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi)
90 के दशक के मशहूर पौराणिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने से दुनियाभर में अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) मशहूर हुए थे. अरविंद साल 2020 में एक बार फिर तब चर्चा में आए जब रामायण को दोबारा टेलिकास्ट किया गया. अरविंद त्रिवेदी भी हार्ट अटैक और मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से मौत की गोद में समा गए.
घनश्याम नायक
2008 से हर उम्र के लोगों का मनोरंजन कर रहा टीवी जगत का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े एक्टर घनश्याम नायक की मौत भी इसी साल हुई. नट्टू काका के किरदार निभाकर फेमस हुए घनश्याम ने कई हिंदी और गुजराती टीवी सीरियल में काम किया था. घनश्याम कैंसर से जूझ रहे थे.
अमित मिस्त्री (Amit Mistry)
कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अमित मिस्त्री का 23 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ था. अमित मिस्त्री आखिरी बार जैकलीन, सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे.
अनुपम श्याम (Anupam Shyam)
टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर अनुपम श्याम का भी इस साल निधन हो गया. अनुपम ने 'लज्जा, नायक, बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
HIGHLIGHTS
- मंदिरा बेदी के पति का निधन जून में हुआ था
- अरविंद त्रिवेदी का निधन बीमारी के चलते हुआ
- ट्रेजिडी किंग का निधन सबकी आंखे नम कर गया