'केदारनाथ' के साथ ये 6 बड़ी फिल्में थियेटर में फिर से होंगी रिलीज
अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. एक बार फिर से सभी सिनेमाहॉल फिर से गुलजार होने वाले हैं. दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी ये है कि 6 बड़ी फिल्मों को एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है
कोरोना वायरस के कारण बंद हुए सिनेमाघर (Cinema Hall) अनलॉक 5 में 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाया था. जिसमें सभी सिनेमाघर भी बंद कर दिए गए थे लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. एक बार फिर से सभी सिनेमाहॉल फिर से गुलजार होने वाले हैं. दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी ये है कि 6 बड़ी फिल्मों को एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है. इन फिल्मों की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) भी शामिल है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए उन 6 फिल्मों के नाम बताए हैं जो एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. तरण आदर्श ने लिखा, 'इस हफ्ते से सिनेमाहॉल फिर से खुलने वाले हैं. 6 हिंदी फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए अनाउंस की गई हैं. इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल हैं. आने वाले दिनों में कई और फिल्में शेड्यूल की जाएंगी.'
देखना होगा कि 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद सिनेमाघरों में कैसी भीड़ देखने को मिलती है. वहीं इन फिल्मों की बात करें तो सुशांत की फिल्म को देखने के लिए काफी लोग थिएटर पहुंच सकते हैं. सुशांत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ साल 2018 में रिलीज हुई थी. 14 जून को सुशांत ने खुदकुशी की थी जिसके बाद से उनके मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है. सुशांत के लिए दुनियाभर से लोगों ने इंसाफ की मांग की है. ऐसे में सुशांत के फैंस के लिए केदारनाथ को फिर से बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया जा रहा है. वहीं अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी ' ने भी इस साल के शुरुआत में जबरदस्त कमाई की थी. जनवरी में रिलीज हुई तानाजी इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर है. वहीं आने वाले समय में कई नई फिल्में भी रिलीज की जाएंगी.