कोरोना के समय लॉकडाउन के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन काफी बढ़ गया है. जहां आप जब चाहें अपनी पसंदीदा फिल्म या बेब सीरीज देख सकते हैं. गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों ने ओटीटी की तरफ अपना कदम बढ़ा लिया है. जबकि अभी भी कई ऐसे दिग्गज कलाकार है, जिन्होंने अभी तक ओटीटी की तरफ रुख नहीं किया है. ऐसे में ये नया साल दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस साल की शुरुआत के साथ आप कई बड़े सितारों को पहली बार ओटीटी पर देख सकेंगे. तो चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में, जो डेब्यू करने जा रहे हैं.
माधुरी दीक्षित नेने
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) जल्द ही वेब शो 'फाइंडिंग अनामिका' (Finding Anamika) से ओटीटी में डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें कि ये एक थ्रिलर शो है, जिसे करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस वेब शो में आपको देखने को मिलेगा कि एक जानी-मानी स्टार अचानक से कही गायब हो जाती है. जिसे पुलिस ढूंढती है. इस दौरान उस स्टार की जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आते हैं. कहानी इसी स्टार की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है.
अजय देवगन
एक्टर वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' (Rudra: The Age of Darkness) से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वैसे तो महामारी के चलते उनकी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) भी डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन एक्टर सीरीज रुद्र से ही डेब्यू करेंगे.
सोनाक्षी सिन्हा
एक्ट्रेस वेब सीरीज 'फॉलेन' (Fallen) के साथ अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. आपको बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgan) की तरह ही एक्ट्रेस भी फिल्म 'भुज : द प्राइड' में ओटीटी प्लेटफॉर्म 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर दिखी थी. लेकिन उनका असल डेब्यू 'फॉलेन' से होगा.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है. एक्टर इसी प्रोजेक्ट से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. जिसे राज और डीके डायरेक्टर कर रहे हैं.
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य (Aditya Roy Kapoor) बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने के बाद अब ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. एक्टर आने वाले दिनों में पॉपुलर शो 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) के हिंदी रीमेक से ओटीटी की तरफ रुख करेंगे.
Source : News Nation Bureau