Playback Singers Who Changed Name : दिलीप कुमार से लेकर कुमार सानु तक कई एक्टर्स और सिंगर्स ने अपना नाम बदलकर (Changed Name) कमाल की पहचान बनाई. हालांकि कुछ लोग ने नाम इसलिए बदला कि उनके नाम का दूसरा कॉपी पहले से इंडस्ट्री में मौजूद था. वहीं कुछ लोगों ने नाम इसलिए बदला कि उन्हें अपना नाम ही पसंद नहीं था. अपने नाम को कैची बनाने के लिए कई स्टार्स ने अपना नाम बदला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाम बदलने का ये सिलसिला केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है. अभी भी ये बदलाव जारी है. तो चलिए आज हम कुछ सिंगर्स का असली नाम आपको बताएंगे, जिन्हें जानना आपके लिए काफी दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें : Sridevi : 103 डिग्री बुखार के बावजूद भरी बारिश में नाचती रही श्री देवी, वजह कर देगी हैरान
सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का नाम बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शुमार है. लोगों के बीच उनके गानों को लेकर कमाल की दीवानगी है. सुनिधि छोटी सी उम्र से ही गाने गा रही हैं. लेकिन इनका असली नाम बहुत कम लोगों को पता है. दरअसल, सुनिधि का असली नाम निधि था. कल्याणजी विरजी शाह ने उनका नाम बदल कर सुनिधि रख दिया था. उनका कहना था सु अक्षर उनके लिए लकी साबित होगा, जो कि हुआ भी.
दिवगंत सिंगर केके (KK) को भला कौन भूल सकता है. उनके गाने को सुनकर लोग आज भी भावुक हो जाते हैं. केके के का असली नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था, जो केके के नाम से फेमस हुए.
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) का असली नाम अनवर सरदार मलिक था. उनके इस नाम को बहुत ही कम लोग जानते हैं.
80 और 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से हर दिल पर राज करने वाले गायक कुमार सानु (Kumar Sanu) का भी नाम इस नाम बदलने वाली लिस्ट में है. उनका असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्या था, जिसे बदलकर उन्होंने कमाल की पहचान हासिल की.