'मकबूल' इरफान खान की मौत के सदमे से अभी लोग उबर भी नहीं पाए कि गुरुवार सुबह ऋषि कपूर की मौत ने सिने प्रेमियो को स्तब्ध और जड़ कर दिया. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर यदि भाई रणधीर कपूर ने दी थी, तो उनके गुजर जाने की खबर अमिताभ बच्चन ने टि्वटर अपने 'टूट जाने की' भावनाओं के साथ शेयर की. इसके बाद तो फिल्मी हस्तियों समेत अन्य क्षेत्रों से श्रद्धाजंलियों का तांता लग गया.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषिकपूर को उम्दा अभिनेता और बेहतरीन इंसान बताते हुए कहा कि उनका अचानक चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है. वह एक बेहतरीन अभिनेता के साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी थे. संकट और दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, ईष्टमित्रों और प्रशंसकों के साथ हूं.
The sudden demise of actor #RishiKapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans: Information & Broadcasting Minister Prakash Javadekar (file pic) pic.twitter.com/SGpzDVbH86
— ANI (@ANI) April 30, 2020
रविशंकर प्रसाद ने ऊं शांति के साथ कहा कि अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से बॉलीवुड में छाप छोड़ने वाले सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. अपने कॉलेज के दिनों में उनकी फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. कला और रचनात्मक दुनिया के लिए यह एक भारी क्षति है.
Saddened by the sudden demise of #RishiKapoor who left a profound imprint on Bollywood by his versatility acting. Have grown up watching many of his films since my student days.
A great loss to the world of creativity.
My sincere condolences!
ॐ शान्ति!!— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 30, 2020
एनसीपी नेता शरद पवार ने हिंदी फिल्म जगत के लिए ऋषि कूपर के निधन को अपूर्णीय क्षति करार देते हुए कहा कि एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अभिनेता हमने खो दिया है. उनकी मौत की खबर ने दुखी कर दिया है. गम की इस घड़ी में कपूर परिवार के साथ हूं.
Saddened to know about the sad demise of veteren actor Rishi Kapoor. Indian film industry has lost a versatile and charismatic actor. My sincere condolences to Kapoor family.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) April 30, 2020
कवि और यूथ आइकन डॉ. कुमार विश्वास ने कहा बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!
बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!💐🙏😪#RishiKapoor pic.twitter.com/jH9qtc565l
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 30, 2020
Source : News State