Advertisment

मृणाल ठाकुर के मन आते थे आत्महत्या के विचार, ऐसे संभाला खुद को

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)ने अपने मेहनत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी हैं. उन्होंने (Mrunal Thakur) पहले टीवी सीरियल में अपने अदाकारी का दम दिखाया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Mrinal Thakur

Mrinal Thakur( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)ने अपने मेहनत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी हैं. उन्होंने (Mrunal Thakur) पहले टीवी सीरियल में अपने अदाकारी का दम दिखाया था.  और कुमकुम भाग्य के बुलबुल किरदार से वो सभी की फेवरेट हो चुकी थी. हर किसी ने उनकी एक्टिंग की सराहना की. लेकिन किसी की इस बात तक की खबर नहीं हैं कि एक्ट्रेस (Mrunal Thakur)ने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है, जो भी कुछ हासिल किया वो बहुत मुश्किल से हासिल किया. एक्ट्रेस की एक बात इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो एक दिन अपनी जान तक देना चाहती थी. लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और वो आज एक सफल एक्ट्रेस हैं. 

मृणाल ठाकुर के मन आते थे आत्महत्या के विचार -

आपको बताते चले कि एक्ट्रेस (Mrunal Thakur)ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझपर बहुत ज्यादा उत्तरदायित्व था. मैं सोचती थी अगर मैं अच्छे से नहीं करूंगी तो मैं कहीं नहीं पहुंच पाऊंगी.  मुझे लगता था मेरी शादी 23 साल की उम्र में हो जाएगी और बच्चे हो जाएंगे. मैं वह नहीं चाहती थी.  मैं कुछ अलग करना चाहती थी. तब मैं ऑडिशन देती थी. तब मुझे कई मामलों में अच्छा नहीं लगता था. वो आगे ये भी कहती हैं कि  15 से 20 साल की उम्र बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि लोग कुछ करने का प्रयास करते हैं जो लोग नहीं कर पाते उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है और आत्महत्या के विचार आते हैं.  मैं बहुत ज्यादा ट्रेन से यात्रा करती थी.  मैं दरवाजे पर खड़ी रहती थी. कई बार मुझे लगता था कि मैं कूदकर जान दे दूं.  वैसे कई दौर आ जाते हैं जब जीने की इच्छा खत्म हो जाती है लेकिन वही समय हमारे आगे बढ़ने का सही समय होता है. 

यह भी जानिए -  अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अब 10 जून को होगी रिलीज

आपको बता दें अदाकार (Mrunal Thakur)ने अपनी पढ़ाई पर भी दिल खोलकर अपनी बात रखी और कहा पत्रकारिता सरल विषय नहीं है. आपको बाहर से भले अच्छा लगता हो लेकिन अंदर से बहुत मेहनत करनी पड़ती है. मैं क्रिएटिव पर्सन हूं. मैं स्क्रिप्ट नहीं लिख सकती.  मुझे पढ़ना पसंद नहीं था.  इसके चलते मुझे खुद पर डाउट हो गया. मैं अपने परिवार से दूर रहती थी.  मैं 17 की थी और मुंबई में अकेली रहती थी. आपको अपने भाड़े और खाने का हिसाब रखना पड़ता था.  मेरे पिताजी बैंकर हैं तो अगर मैं अकाउंट से ₹500 भी निकालूं तो उन्हें पता चल जाता था.

mrinal thakur serial Mrinal Thakur Mrinal Thakur interview
Advertisment
Advertisment
Advertisment