Advertisment

'ठुमरी की रानी' गिरिजा देवी को लता मंगेशकर, नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी के निधन पर राजनीतिक जगत से लेकर फिल्म जगत तक हस्तियों ने शोक प्रकट किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'ठुमरी की रानी' गिरिजा देवी को लता मंगेशकर, नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी (फाइल फोटो)

Advertisment

पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया 88 वर्ष की गिरिजा देवी को ठुमरी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है बनारस में जन्मी गिरिजा देवी बनारस घरानों की एक प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका थीं।

गिरिजा देवी का 'ठुमरी' गायन को पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है गिरिजा देवी के निधन पर राजनीतिक जगत से लेकर फिल्म जगत तक हस्तियों ने शोक प्रकट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा, 'उन्होंने कहा कि गायिका की संगीतमय अपील पीढ़ियों के भेद से ऊपर थी और भारतीय शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा'

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'गिरिजा देवी के निधन से दुख पहुंचा भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत ने अपनी खूबसूरत आवाजों में से एक को खो दिया मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों के साथ हैं'

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने लिखा, 'महान शास्त्रीय और ठुमरी गायिका गिरिजा देवी जी हमारे बीच नहीं रहीं ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ हमारे और उनके बहुत अच्छे संबंध थे'

एक और ट्वीट में उन्होंने शोक प्रकट करते हुए लिखा, 'गिरिजा देवी एक बहुत अच्छी महिला थी मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं इस्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें

जावेद अख्तर ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट लिखा, 'गिरिजा देवी न केवल एक महान शास्त्रीय गायक थी बल्कि एक राष्ट्रीय खजाना भी थी। गिरिजा जी, आप को मेरा सलाम'

बंगाली एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने लिखा, 'प्रख्यात शास्त्रीय गायक गिरिजा देवी के निधन पर गहरा दुख पहुंचा'

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे: गिरिजा देवी जी के निधन से दुखी होने के साथ- भारत ने अपने सबसे महान शास्त्रीय संगीत चिह्नों में से एक को खो दिया है।'

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'गिरिजा देवी की मौत संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है।'

ठुमरी के अलावा उन्होंने अर्द्ध शास्त्रीय शैलियों कजरी, चैती, होली को भी अहमियत दी और वह ख्याल, भारतीय लोक संगीत और टप्पा भी गाती थीं बनारस घराने की गायिका को वर्ष 1972 में पद्श्री सम्मान से नवाजा गया था

वर्ष 1989 में उन्हें पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था गिरिजा देवी का जन्म आठ मई 1929 को बनारस के निकट एक गांव में जमींदार परिवार में हुआ था

और पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Girija Devi thumri
Advertisment
Advertisment
Advertisment