'अकीरा', 'फितूर' जैसी फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखा चुकीं अभिनेत्री टीना सिंह '13 मसूरी' नामक वेब सीरीज में नजर आएंगी। जैसा कि वेब सीरीज के नाम से पता चल रहा है, इसकी शूटिंग मसूरी में हुई है। टीना का जन्म और लालन-पालन लुधियाना में हुआ है। वह बचपन में कई बार मसूरी जा चुकी हैं। इसलिए वह कहती हैं कि इस शो के जरिए उनकी कई पुरानी यादें ताजा हो गईं।
टीना ने बयान में कहा, 'हम कलाकार बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें मसूरी जैसे स्थानों पर शूटिंग करने का मौका मिलता है। यह बहुत ही खूबसूरत स्थान है। मुझे बचपन से ही हिल स्टेशन पर जाने और वहां घूमने का शौक रहा है।'
और पढ़ें- भोजपुरी का सुपर स्टार खेसारी लाल यादव खोज रहे अपनी 'प्रेमिका' को, देखें , धूम मचाने वाला VIDEO
इस शो में टीना के अलावा अश्विनी कौल और श्रेया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी हैं। इसका प्रसारण पांच अक्टूबर को होगा।
Source : IANS