ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म क्रिश तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म को बच्चों ने तो पसंद किया ही था, साथ ही ये बूढ़ों लोगों की भी पसंदीदा फिल्म में से एक थी. इस फिल्म का क्रेज आज भी बरकरार है. दर्शकों इसका नाम के पीछे का रहस्य जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहता हैं. आखिर फिल्म को नाम किसने दिया और कहां से आया, इसको लेकर फिल्म के लेखक संजय मासूम ने कुछ जबरदस्त खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है, "यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी. मेरे अंदर डर था क्योंकि कृष (Krrish3) एक बड़ी फिल्म थी, पहली सुपरहीरो फिल्म भी थी, इसलिए फिल्म की भाषा क्या होनी चाहिए और वह सब. इसलिए, मैंने अतिरिक्त प्रयास किया. जब मैंने राकेश जी को पहले पांच सीन सुनाये, उन्हें बहुत पसंद आये और बोले, 'वाह!' फिर हम आगे बढ़े. उस फिल्म पर सभी ने बहुत मेहनत की.'
इस पर मंथन करने के लिए लेखकों की एक टीम राकेश रोशन के साथ बैठी थी . सचिन भौमिक, हनी ईरानी, रॉबिन भट्ट, संजय मासूम और सहायकों की एक सीरिज ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की. संजय मासूम ने आगे बताया "डायलॉग लिखने वाला मैं अकेला था. राइटिंग सेशन बहुत दिलचस्प और मजेदार हुआ करते थे क्योंकि हर कोई चुनौती को स्वीकार करता था.
राकेश रोशन डायलॉग से नहीं थे खुश
संजय मासूम ने यह भी खुलासा किया कि ऋतिक भी लेखन में शामिल हुए थे. "यह उनके लिए भी एक नई चुनौती थी. इसलिए, वह नियमित रूप से लेखन सत्र में बैठते थे. अगर मुझे सही से याद है, तो मुझे लगता है कि कृष टाइटल केवल ऋतिक द्वारा सुझाया गया था. संजय याद करते हैं कि राकेश रोशन शुरुआत में दूसरे पार्ट के डायलॉग से खुश नहीं थे. "जब मैंने फर्स्ट हाफ के डायलॉग लिखे तो राकेश जी को वो पसंद आए. लेकिन सेकेंड हाफ के डायलॉग उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आए. इसलिए मैं थोड़ा टेंशन में था. उस वक्त हर डायलॉग राइटर कृष लिखना चाहता था .मुझे लगा कि इससे समस्या होगी. ''
Source : News Nation Bureau