देश की बेटी अवनि लेखरा और लाल सुमित अंतिल ने दिलाया देश को स्वर्ण पदक

फिर भारत के सिर सजा गोल्ड का ताज खिलाड़ियों ने दिखाया जज़्बा

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Sumit Antil

Sumit Antil( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

 एक बार फिर भारत के सर गोल्ड का ताज पहनाने में कामयाब रहें भारत के वीर खिलाड़ी .इस बार भारत को गोल्ड दिलाने में  हरियाणा के लाल सुमित अंतिल का जोश और जज़्बा दिखाया है. टोक्यो पैरालिंपिकTokyo Paralympics में हरियाणा के लाल सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने ऐसे जज़्बे के साथ भाला फेंका कि भारत की झोली में स्वर्ण पदक ला दिया. सुमित की इस कामयाबी पर बॉलीवुड के सितारे भी उनकी उपलब्धि को सलाम करने में पीछे नहीं हटें. और बधाइयों का तांता लगा दिया.  मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट करते हुए सुमित को बधाई देते  लिखा कि भारत के लिए एक और गोल्ड. सुमित को रिकॉर्ड थ्रो करने पर  हार्दिक बधाई. क्या शानदार प्रदर्शन रहा. हमें तुम पर गर्व है.अक्षय की इस ट्वीट पर फैंस ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी और लाइक्स  साथ ही कमेंट्स की बरसात करदी देश के वीर खिलाड़ी पर अजय ने भी गर्व जताया.अजय देवगन ने लिखा, पैरालंपिक में रिकॉर्ड तोड़ गोल्डन थ्रो के लिए सुमित अंतिल को बधाई. ये हम सभी के लिए एक और गर्व का क्षण है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया कि गोल्ड मेडल जीतने और जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई.वहीं उरी फिल्म से अपनी एक बड़ी पहचान बनाने वाले स्टार फेम विक्की कौशल ने  भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुमित की फोटो पोस्ट की और लिखा कि तीन थ्रो, तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्ड.बधाई.टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है. दुनियां को अवनि लखारा ने यह पाठ पढ़ाया की अब लड़किया किसी मामलें में लड़को से कम नहीं हैं. और भारत की शूटर अवनि लखारा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ अवनि ने पैरालिंपिक का 249.6 का रिकार्ड भी बना दिया. इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. 

यह भी पढ़े :तेलंगाना में 1 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इसी के साथ आपको बतादें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अवनि की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "अवनि को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई. इसके साथ ही वह पैरालंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं."अभिषेक बच्चन टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को बधाई दे रहे हैं. अब, उन्होंने अपने पैरालंपिक पदार्पण में स्वर्ण पदक जीतने वालीं अवनि लखेरा को भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "पैरालंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहली खिलाड़ी अवनि लखारा को बहुत बहुत बधाई."अवनि लेखरा और योगेश कथुनिया की जीत पर तापसी पन्नू ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, "गुड़ मॉर्निंग इंडिया. गोल्ड में स्वागत है. खरा सोना अवनि लेखरा. वहीं, योगेश कथुनिया के लिए ट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा, "मेडल्स की बरसात. योगेश कथुनिया ने सिल्वर जीता."टोक्यो पैरालिंपिक खेलों भारत ने कुल छह मेडल अपने नाम कर लिए हैं. जबकि कल डिस्क्स थ्रो के F52 कैटेगरी में पैरा एथलीट विनोद कुमार का ब्रॉन्ज मेडल अभी होल्ड पर है. अगर आज विनोद कुमार का मेडल भी कंफर्म हो जाता है तो इन खेलों में भारत के मेडल की संख्या सात हो जाएगी जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. भारत के लिए कल निषाद कुमार ने हाई जंप और भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीता था.

  • HIGHLIGHTS
  • भारत को गोल्ड दिलाने में  हरियाणा के लाल सुमित अंतिल का जोश और जज़्बा दिखाया है
  • सुमित अंतिल के पास बधाइयों का लगा तांता 
  • भारत की शूटर अवनि लखारा ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है

Source : Bhasha/News Nation Bureau

akshay-kumar Sumit Antil Tokyo paralympics. AvaniLakhara
Advertisment
Advertisment
Advertisment