Father's Day Special Films: इस फादर्स डे अपने पिता के साथ ये फिल्में देखना ना भूलें. जिस तरह से दीवाली पर नए कपड़े पहनकर सेलिब्रेट करने में मज़ा आता है उसी तरह अगर आप इस फादर्स डे पर अपने खास पल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो बॉलीवुड की ये फिल्में आपका दिन बना देंगी. अक्सर एक साथ बैठकर फिल्म देखने पर कई बार ऐसा होता है कि जो बॉन्ड रिश्ते में मिसिंग होता है वो दोबारा मजबूत होने लगता है. फिल्में हमे सही इमोशन समझाती हैं. तो आप अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को और गहरा बनाने की लिए इस साफ फादर्स डे पर बॉलीवुड की ये सुपरहिट पापा वाली फिल्में देखना ना भूलें. आइए आपको बताते हैं न्यूज़ नेशन की टॉप 5 father's day special film लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.
दंगल- Netflix
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल ने सिनेमाघरों में तो धूम मचायी ही थी लेकिन इस साल 2023 में आप अपने पिता के साथ ये फिल्म देखकर उन्हें ये एहसास जरूर करा सकते हैं जिस तरह से आमिर खान ने अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए संघर्ष किया उसी तरह आपको कामयाब बनाने के लिए आपके पिता कितना संघर्ष करते हैं. अगर आपके घर में स्मार्ट टीवी है तो आप फिल्म दंगल Netflix पर देख सकते हैं
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल - Netflix
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल अगर आपने अब तक नहीं देखी तो इस फादर्स डे आप ये फिल्म अपने पापा के साथ बैठकर जरूर देखें. समाज के नियमों को छोड़ किस तरह एक पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा उसके साथ रहता है इसकी खूबसूरत कहानी देखने को मिलेगी. अगर OTT पर आप गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल देखना चाहते हैं तो ये फिल्म Netflix पर देख सकते हैं
पीकू - SonyLiv
दीपिका पादुकोन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू की कहानी आपका दिल छू लेगी कैसे एक पिता और बेटी का प्यार समाज की बातें सुनकर भी अनसुनी करता है ये कहानी उस बारे में हैं. दीपिका इस फिल्म में अपने पिता का ध्यान रखने के लिए शादी नहीं करना चाहती और हमारे समाज में आज भी कई ऐसी बेटियां हैं जो अपने पिता से इस कदर प्यार करती हैं कि वो उनके लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटती.
अंग्रेजी मीडियम - Hotstar
फिल्म अंग्रेजी मीडियम की कहानी पिता के उस संघर्ष की है जो कुछ भी करके बस अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम में दाखिला दिलाना चाहता है. हमारे समाज में ऐसे कई या यूं कहे हर पिता का कहीं ना कहीं ये संघर्ष आज भी है कि उसका बच्चा अच्छे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़े. तो आप अगर इरफान खान की इस फिल्म से अपने इमोशन जोड़ पाते हैं तो ये फिल्म Hotstar पर देख सकते हैं
कुछ कुछ होता है - Prime Video
डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है हर उम्र के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. फिल्म का फर्स्ट हाफ की कहानी दोस्ती पर बेस्ड है तो सेकेंड हाफ में आपको शाहरुख खान की बेटी और उनके बीच का खूबसूरत रिश्ता देखने को मिलेगा. फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की शादी रानी मुखर्जी से होती है जो बेटी को जन्म देकर गुजर जाती है और उसके नाम एक लैटर छोड़ जाती है. बेटी को बड़े होकर जब मां की चिट्ठी मिलती है तो वो अपने पिता के अकेलेपन को दूर करने के लिए अंजली की तलाश में समर कैंप जाती है और अपने पिता का शादी करवाकर पिता का अकेलापन दूर करती है.
तो दोस्तों आप इस साल अपना हैप्पी फादर्स दे और भी हैप्पी बनाने के लिए इनमें से कोई भी फिल्म देख सकते हैं. इसी तरह की और खबरों को जानने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए
Source : News Nation Bureau