Advertisment

चेक बाउंस मामले में कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव को 6 महीने की सजा, करोड़ों का लगा जुर्माना

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से से सबको हंसाने वाले राजपाल यादव को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चेक बाउंस मामले में कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव को 6 महीने की सजा, करोड़ों का लगा जुर्माना

राजपाल यादव को 6 महीने की सजा (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले राजपाल यादव को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में 6 महीने की सजा सुनाई है। हालांकि बाद में उन्हें कुछ ही देर बाद जमानत भी मिल गई।

राजपाल के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। जिनमें उन्हें हर मामले में 1.60 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। साथ ही इससे पहले 14 अप्रैल को राजपाल और उनकी पत्नी को दोषी पाया गया था।

बता दें कि राजपाल यादव और उनकी पत्नी ने अप्रैल 2010 में 'अता पता लापता' नाम की फिल्म का निर्माण करने के लिए लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से पांच करोड़ रुपये लिये थे। जिसे चुकाने में दोनों ही नाकाम रहे हैं।

इसी मामले में 2013 में राजपाल यादव को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। बड़े पर्दे पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

इस फिल्म में राजपाल के अलावा दारा सिंह, असरानी और विक्रम गोखले अहम भूमिका में थे।

और पढ़ें: जब सारा अली खान, करण जौहर और श्वेता बच्चन ने डांस फ्लोर पर लगाए ठुमके

Source : News Nation Bureau

loan Rajpal Yadav karkardooma court
Advertisment
Advertisment