Advertisment

अदिति राव हैदरी ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना, कहा- उनपर दया आती है...

अदिति की आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी नाम से साल 2016 में आई हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है और इसकी कहानी साल 2015 में आए ब्रिटिश लेखिका पाउला हॉकिन्स द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अदिति राव हैदरी ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना, कहा- उनपर दया आती है...

Aditi Rao Hydari( Photo Credit : YouTube Screen Grab)

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी आने वाले समय में फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आएंगी. उनका कहना है कि वह सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दया की नजरों से देखती हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ये ट्रोलर्स अपनी जिंदगी में जरूर मुसीबतों का सामना कर रहे होते हैं और यही वजह है कि इस तरह के काम से वे अपने गुस्से को किसी और पर निकालते हैं.

Advertisment

द एक्जिबिट टेक अवॉर्ड 2019 में मीडिया से बात करते हुए अदिति ने कहा, "मुझे लगता है कि ट्रोलिंग एक वास्तविकता है जिससे आप भाग नहीं सकते हैं क्योंकि मेरा मानना है कि जो दूसरों को ट्रोल करते हैं वे अपनी जिंदगी में जरूर किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे होते हैं या वे खुद को लेकर दुखी हैं या किसी और चीज को लेकर गुस्से में हैं इसलिए आपके सोशल मीडिया पोस्ट पर वे अपने गुस्से को जाहिर करते हैं."

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीरें, क्यूट अदाओं ने जीता दिल

View this post on Instagram

☀ #AboutLastNight #ExhibitTechAwards #BlackAndYellow

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

Advertisment

अदिति की आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी नाम से साल 2016 में आई हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है और इसकी कहानी साल 2015 में आए ब्रिटिश लेखिका पाउला हॉकिन्स द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं.

यह भी पढ़ें: जब कृति खरबंदा को अमिताभ बच्चन ने कहा- मोहतरमा, जानिए ये दिलचस्प किस्सा

Advertisment

रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और रिलायन्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

Advertisment

Source : IANS

Trollers Aditi Rao Hydari
Advertisment
Advertisment