तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Suicide case) में रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में शीजान के वकील और उनके परिवार ने तुनिषा के मामा कहे जाने वाले संजीव कौशल पर बडे़ आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था, ''संजीव का नाम सुनते ही तुनिषा को पैनिक अटैक आने लगते थे, संजीव तुनिषा के मामा नहीं बल्कि तुनिषा के स्टेप फादर हैं उनका तुनिषा की मां के साथ खून का रिश्ता नहीं है.'' वहीं अब संजीव ने इन सब आरोपों को खारिज करते हुए अपना बयान दिया है. संजीव (Sanjeev kaushal) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “वह 20 साल की थी और छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जाहिर है, किसी को तो उसके पैसे का ख्याल रखना होगा. हमने उसे अपना पैसा खर्च करने से कभी नहीं रोका. वह उस पैसे को जब चाहे और जिस चीज पर चाहे खरीदने और खर्च करने के लिए स्वतंत्र थी. उन्होंने यह भी कहा है, लोग कह रहे हैं उन्हें काम करने के लिए मजबूर किया गया था. लेकिन कोई किसी को जबरदस्ती कैसे काम कर सकता है. अभिनय उसका जुनून था और वह काम करना चाहती थी. हमने उससे हमेशा अच्छा ही काम करवाया था. उसने कोई औसत दर्जे का प्रोजेक्ट नहीं लिया.''
वे आगे कहते हैं, 'लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि तुनिषा (Tunisha Death)अपने पीछे 16 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गई हैं. मैं आपको बता दूं, उनकी कार और लैपटॉप सहित सब कुछ किश्तों में खरीदा गया है. संजीव से इंटरव्यू के दौरान उनके तुनिषा की मां के साथ संबंध को लेकर भी सवाल किया गया, उनसे पूछा गया, ''क्या वह रिश्ते में तुनिषा के असली मामा नहीं है, उनका तुनिषा के मां के साथ कोई खून का संबंध नहीं है, बल्कि उसके स्टैप फादर हैं.'' वह इसके जवाब में कहते हैं, “मुझे शायद इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि वह मेरी असली बेटी नहीं थी. हर कोई इतनी प्यारी और टैलेंटेड लड़की जैसी बेटी चाहेगा. मैंने उसे अपनी बेटी रितिका (22 साल) की तरह प्यार किया है. हम परिवार को पिछले 10-12 साल से जानते हैं. वास्तव में, हमने तुनिषा और ऋतिका का जन्मदिन साथ में मनाया. 16 बर्थडे हमारे साथ में सेलिब्रेट किए हैं. जो तुनिषा (Tunisha murder) के लिए आता था वो ऋतिका के लिए आता था और जो ऋतिका के लिए आता था वो तुनिषा के लिए आता था. दोनो को एक जैसा ही ट्रीट किया है हमेशा. कुछ रिश्ते सेज रिश्तों से भी ज्यादा बढ़कर होते हैं. सबके होते हैं, आपके भी होंगे.” वह आगे कहते हैं, ''बोलने के लिए तो लोग बहुत कुछ बोल देते हैं. हम जल्द ही मीडिया को संबोधित करेंगे और फिर मैं साझा करूंगा कि सौतेला पिता और सौतेली बेटी कौन है. पहली प्राथमिकता हमारी तुनिषा की मां की हालत स्थिर करना है.''
तुनिषा की मां ने लगाया धर्म बदलवाने का आरोप
इससे पहले तुनिषा की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने शीजान पर अपनी बेटी तुनिषा को धोखा देने और इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में, शीजान की मां कहेकशन फैसी और उनकी बहनों, फलक और शफाक नाज ने अपने वकील शैलेंद्र मिश्रा के साथ सोमवार (2 जनवरी) को सभी आरोपों को संबोधित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस बात का खंडन किया कि तुनिषा पर हिजाब पहनने या उर्दू सीखने के लिए दबाव डाला गया था और यह भी दावा किया कि तुनिषा के साथ संबंध तोड़ने के बाद शीजान (Sheezan Khan) सिंगल ही था, तुनिषा की आत्महत्या करने से मौत हुई है. इसके साथ उन्होंने कहा था, संजीव कौशल, जो उसके मामा होने का दावा करता है, वो इसके रियल मामा नहीं हैं.