Tunisha Suicide Case : आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

तुनिषा आत्महत्या मामले में दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. एक्ट्रेस के जाने के गम को फैंस भूला नहीं पा रहे हैं. वहीं मामले के मुख्य आरोपी शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
2052349 6

Tunisha Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. एक्ट्रेस के जाने के गम को फैंस भूला नहीं पा रहे हैं. वहीं मामले के मुख्य आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर शुक्रवार को उनकी पुलिस हिरासत एक दिन बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही आज समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें, आज तुनिषा के मामा, शीजान के वकील और बहन फलक नाज को वसई कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है. बाहर आने के बाद शीजान के वकील ने कहा, 'जमानत का समय है, हम फैसला करेंगे और फिर अदालत का रुख करेंगे.'

यह भी पढ़ें :  Tunisha Suicide: 'कभी महसूस नहीं हुआ कि दोनों का ब्रेकअप हो गया', तुनिषा केस में आया नया मोड़

इस बीच, तुनिषा के चाचा पवन ने कहा, 'वो (शीजान) अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड याद नहीं कर पा रहा है. हम चाहते हैं कि जांच हर एंगल से हो. सच्चाई को बाहर आने से कोई नहीं रोक सकता है.  उन्होंने आगे कहा, 'तुनिषा ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, मुझे नहीं पता लेकिन ऐसे मामलों में अपराध को लंबे समय तक छिपाया नहीं जा सकता है और यह सामने आ जाएगा.'

आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Dastaan-E-Kabul) के सेट पर मृत पाई गई थीं. शीजान, जो उनके सह-कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड थे, उनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. तुनिषा की मां के मुताबिक, एक्ट्रेस के सुसाइड करने से 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. उन्होंने दावा किया कि सेट पर शीजान की तुनिषा के साथ तीखी बहस हुई थी, जिसमें उसने अपनी जान लेने से कुछ मिनट पहले उसे थप्पड़ भी मारा था. हालांकि इस मामले पर तब तक खुलकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, जब तक कि कोर्ट की तरफ से पुष्टि नहीं की जाती. 

tunisha suicide case Tunisha Suicide Sheejan custody for 14 days
Advertisment
Advertisment
Advertisment